Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:88 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

88 प्रभु, अपनी करुणा के कारण मुझे पुनर्जीवित कर, ताकि मैं तेरी सािक्षयों का पालन कर सकूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

88 हे यहोवा, अपनी सत्य करूणा को मुझ पर प्रकट कर। तू मुझको जीवन दे मैं तो वही करूँगा जो कुछ तू कहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

88 अपनी करूणा के अनुसार मुझ को जिला, तब मैं तेरी दी हुई चितौनी को मानूंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

88 अपनी करुणा के अनुसार मुझ को जिला, तब मैं तेरी दी हुई चितौनी को मानूँगा। लामेध

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

88 मुझे अपनी करुणा के अनुसार फिर से जिला कि मैं तेरे दिए हुए नियम को मानूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

88 मैं आपके मुख से बोले हुए नियमों का पालन करता रहूंगा, अपने करुणा-प्रेम के अनुरूप मेरे जीवन की रक्षा कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:88
10 क्रॉस रेफरेंस  

अपनी करुणा के अनुसार अपने सेवक के साथ व्‍यवहार कर, प्रभु, मुझे अपनी संविधियां सिखा।


मैं तुझको पुकारता हूं; मुझे बचा, जिससे मैं तेरी सािक्षयों का पालन कर सकूं।


अपनी करुणा के अनुसार मेरी पुकार सुन; हे प्रभु, अपने न्‍याय-सिद्धान्‍त के अनुरूप मुझे पुनर्जीवित कर।


देख, मैं तेरे आदेशों से कितना प्रेम करता हूं। हे प्रभु, अपनी करुणा के कारण मुझे पुनर्जीवित कर।


धन्‍य हैं वे जो प्रभु की सािक्षयां मानते हैं, जो अपने सम्‍पूर्ण हृदय से प्रभु की खोज करते हैं,


मेरे प्राण धूल में मिल गए; प्रभु, तू अपने वचन के अनुसार मुझे पुनर्जीवित कर!


मैं तेरे आदेशों की अभिलाषा करता हूं; मुझे अपनी धार्मिकता से पुनर्जीवित कर।


यदि तेरे पुत्र मेरे विधान और साक्षी का पालन करेंगे, जो मैं उन्‍हें सिखाऊंगा, तो उनके पुत्र भी युग-युगान्‍त तेरे सिंहासन पर बैठेंगे।’


जो प्रभु के विधान और साक्षी को मानते हैं, उनके लिए प्रभु के समस्‍त मार्ग करुणामय तथा सत्‍य हैं।


प्रभु ने याकूब में साक्षी स्‍थापित की है, और इस्राएल में व्‍यवस्‍था नियुक्‍त की है। उसने हमारे पूर्वजों को आज्ञा दी थी कि वे अपनी सन्‍तान को ये बातें सिखाएं,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों