Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:71 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

71 मेरे लिए यह अच्‍छा था कि मैं पीड़ित हुआ, जिससे मैं तेरी संविधियां सीख सकूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

71 मेरे लिये संकट अच्छ बन गया था। मैंने तेरी शिक्षाओं को सीख लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

71 मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

71 मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिससे मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

71 मेरे लिए अच्छा ही था कि मैंने दुःख सहा ताकि तेरी विधियों को सीख सकूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

71 यह मेरे लिए भला ही रहा कि मैं प्रताड़ित किया गया, इससे मैं आपकी विधियों से सीख सकूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:71
5 क्रॉस रेफरेंस  

पीड़ित होने के पूर्व मैं भटक गया था, परन्‍तु अब मैं तेरे वचनों का पालन करता हूं।


अत: याकूब के अधर्म का प्रायश्‍चित यों किया जाएगा, उसके पाप के विमोचन का यह परिणाम होगा : वह चूना बनाने के पत्‍थरों की तरह वेदियों के सब पत्‍थरों को चूर-चूर करेगा; अशेराह देवी की मूर्तियाँ और सूर्य देवता के स्‍तम्‍भ खड़े नहीं रहेंगे।


फिर भी जब प्रभु ही हमें दोषी ठहराते हैं, तो यह हमारे सुधार के लिए है, जिससे हम संसार के साथ दण्‍डनीय न हों।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों