भजन संहिता 109:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे भलाई के निमित्त बुराई, मेरे प्रेम के बदले मुझे घृणा लौटाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मैंने उन व्यक्तियों के साथ भला किया था। किन्तु वे मेरे लिये बुरा कर रहे हैं। मैंने उन्हें प्रेम किया, किन्तु वे मुझसे बैर रखते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 उन्होंने भलाई के पलटे में मुझ से बुराई की और मेरे प्रेम के बदले मुझ से बैर किया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 उन्होंने भलाई के बदले में मुझ से बुराई की और मेरे प्रेम के बदले मुझ से बैर किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 उन्होंने भलाई के बदले में मुझसे बुराई की और मेरे प्रेम के बदले में मुझसे घृणा की है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 उन्होंने मेरे हित का प्रतिफल बुराई में दिया है, तथा मेरी मैत्री का प्रतिफल घृणा में. अध्याय देखें |