Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 104:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 वे पर्वतों से बहते हुए घाटियों में भर गए, उस स्‍थान पर, जिसे तूने उनके लिए निश्‍चित किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 पर्वतों से निचे घाटियों में जल बहने लगा, और फिर उन सभी स्थानों पर जल बहा जो उसके लिये तूने रचा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराईयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 वह पहाड़ों पर से बहता हुआ घाटियों में उतरा और तेरे ठहराए हुए स्थान पर आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 जब पर्वतों की ऊंचाई बढ़ी, तो घाटियां गहरी होती गईं, ठीक आपके नियोजन के अनुरूप निर्धारित स्थान पर.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 104:8
3 क्रॉस रेफरेंस  

जल दसवें महीने तक घटता चला गया। दसवें महीने के पहले दिन पहाड़ों के शिखर दिखाई दिए।


प्रभु ने समुद्र के जल को मानो पात्र में एकत्र किया है; उसने अतल सागरों को भण्‍डार में रखा है।


जब पहाड़ों का अस्‍तित्‍व भी न था, जब पहाड़ियों का आकार गढ़ा नहीं गया था, तब मैं ही उत्‍पन्न हुई थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों