भजन संहिता 104:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराइयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 पर्वतों से निचे घाटियों में जल बहने लगा, और फिर उन सभी स्थानों पर जल बहा जो उसके लिये तूने रचा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वह पहाड़ों पर चढ़ गया, और तराईयों के मार्ग से उस स्थान में उतर गया जिसे तू ने उसके लिये तैयार किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे पर्वतों से बहते हुए घाटियों में भर गए, उस स्थान पर, जिसे तूने उनके लिए निश्चित किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 वह पहाड़ों पर से बहता हुआ घाटियों में उतरा और तेरे ठहराए हुए स्थान पर आ गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 जब पर्वतों की ऊंचाई बढ़ी, तो घाटियां गहरी होती गईं, ठीक आपके नियोजन के अनुरूप निर्धारित स्थान पर. अध्याय देखें |