न्यायियों 6:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 इस घटना के पश्चात् मिद्यानी, अमालेकी और पूर्व के निवासी परस्पर एकत्र हुए। उन्होंने यर्दन नदी पार की और यिज्रएल घाटी में पड़ाव डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 मिद्यानी, अमालेकी एवं पूर्व के अन्य सभी लोग इस्राएल के लोगों के विरुद्ध युद्ध करने के लिए एक साथ मिले। वे लोग यरदन नदी के पार गए और उन्होंने यिज्रेल की घाटी में डेरा डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 इसके बाद सब मिद्यानी और अमालेकी और पूर्वी इकट्ठे हुए, और पार आकर यिज्रेल की तराई में डेरे डाले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 इसके बाद सब मिद्यानी और अमालेकी और पूर्वी इकट्ठे हुए, और पार आकर यिज्रेल की तराई में डेरे डाले। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 कुछ समय बाद सभी मिदियानी, अमालेक तथा पूर्वी देशों के लोग एकजुट हो गए यरदन पार कर उन्होंने येज़्रील घाटी में शिविर खड़े कर दिए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201933 इसके बाद सब मिद्यानी और अमालेकी और पूर्वी इकट्ठे हुए, और पार आकर यिज्रेल की तराई में डेरे डाले। अध्याय देखें |
गिद्ओन ने समस्त एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में दूतों के हाथ यह सन्देश भेजा, ‘मिद्यानियों का सामना करने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरो, और बेतबाराह तक के समस्त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लो।’ अत: एफ्रइम गोत्र के सारे पुरुष गिद्ओन की पुकार पर एकत्र हो गए। उन्होंने बेतबाराह तक समस्त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लिया।