Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 28:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 जब दुर्जन प्रबल होता है तब लोग डर से छिप जाते हैं; किन्‍तु उसके मरने पर धार्मिक जन बढ़ने लगते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 जब कोई दुष्ट शक्ति पा जाता है तो सज्जन छिप जाने को दूर चले जाते हैं। किन्तु जब दुष्ट जन का विनाश होता है तो सज्जनों को वृद्धि प्रकट होने लगती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 जब दुष्ट लोग प्रबल होते हैं तब तो मनुष्य ढूंढ़े नहीं मिलते, परन्तु जब वे नाश हो जाते हैं, तब धर्मी उन्नति करते हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 जब दुष्‍ट लोग प्रबल होते हैं तब तो मनुष्य ढूँढ़े नहीं मिलते, परन्तु जब वे नष्‍ट हो जाते हैं, तब धर्मी उन्नति करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 जब दुष्‍ट प्रबल होते हैं तो लोग छिप जाते हैं, परंतु जब वे नाश हो जाते हैं तो धर्मी उन्‍नति करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 दुष्टों का उत्थान लोगों को छिपने के लिए विवश कर देता है; किंतु दुष्ट नष्ट हो जाते हैं, खरे की वृद्धि होने लगती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 28:28
8 क्रॉस रेफरेंस  

योआश परमेश्‍वर के भवन में अपने लोगों के यहां छ: वर्ष तक छिपा रहा। इस अवधि में अतल्‍याह यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करती रही।


सम्राट क्षयर्ष के अधीन हरएक प्रदेश और प्रत्‍येक नगर में जहाँ-जहाँ राजाज्ञा और आदेश-पत्र पहुंचे, यहूदी आनन्‍द और उल्‍लास से भर गए। उन्‍होंने छुट्टी मनाई और खाना-पीना किया। यहूदियों का डर अन्‍य जातियों पर छा गया, अत: देश के अनेक लोगों ने स्‍वयं को यहूदी घोषित कर दिया।


वे गरीबों को मार्ग से हटाते हैं; देश के सब गरीबों को छिपना पड़ता है।


जब धार्मिक मनुष्‍य विजय प्राप्‍त करता है तब यह सबके लिए बड़े गौरव की बात होती है; परन्‍तु दुर्जन के प्रबल होने पर लोग डर के कारण छिप जाते हैं।


जो मनुष्‍य गरीब को उदारता से देता है, उसे किसी प्रकार का अभाव न होगा; किन्‍तु गरीब को देखकर मुंह फेरनेवाले आदमी पर शाप पड़ता है।


जो मनुष्‍य बार-बार डांटे जाने पर भी अपना हठ नहीं छोड़ता, उसका अचानक सर्वनाश होगा, और वह फिर नहीं सुधर सकेगा।


जब धार्मिक मनुष्‍य शासन करते हैं तब जनता आनन्‍द मनाती है; किन्‍तु जब दुर्जन सत्ता हथिया लेते हैं, तब जनता शोक मनाती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों