Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 27:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 यदि कोई मनुष्‍य सबेरे उठकर ऊंची आवाज में अपने पड़ोसी को आशीर्वाद देता है, तो यह वास्‍तव में शाप बन जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 ऊँचे स्वर में “सुप्रभात” कह कर के अलख सवेरे अपने पड़ोसी को जगाया मत कर। वह एक शाप के रूप में झेलेगा आर्शीवाद में नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 जो भोर को उठ कर अपने पड़ोसी को ऊंचे शब्द से आशीर्वाद देता है, उसके लिये यह शाप गिना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 जो भोर को उठकर अपने पड़ोसी को ऊँचे शब्द से आशीर्वाद देता है, उसके लिये यह शाप गिना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 यदि कोई भोर को उठकर अपने पड़ोसी को ऊँचे शब्द से आशीर्वाद देता है, तो उस पड़ोसी के लिए वह शाप समझा जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 यदि किसी व्यक्ति को प्रातःकाल में अपने पड़ोसी को उच्च स्वर में आशीर्वाद देता हुआ सुनो, तो उसे शाप समझना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 27:14
9 क्रॉस रेफरेंस  

जो दूत मीकायाह को बुलाने गया था, उसने मीकायाह से कहा, ‘सब नबी एक-स्‍वर में महाराज के लिए शुभ नबूवत कर रहे हैं। आपका वचन भी उन्‍हीं के समान शुभ हो। कृपया आप शुभ ही बोलिए।’


अत: इस्राएल प्रदेश के राजा ने नबियों को एकत्र किया। वे कुल चार सौ थे। राजा ने उनसे पूछा, ‘क्‍या मुझे रामोत-गिलआद नगर से युद्ध करने के लिए जाना चाहिए? अथवा मुझे युद्ध नहीं करना चाहिए?’ नबियों ने कहा, ‘आप आक्रमण कीजिए। प्रभु उसको महाराज के हाथ में सौंप देगा।’


प्रत्‍येक मनुष्‍य अपने पड़ोसी से झूठ बोलता है, वे चाटुकार ओंठों से दुरंगी बातें करते हैं।


वर्षा ऋतु में पानी का लगातार बरसना, और झगड़ालू पत्‍नी, दोनों कष्‍टदायक हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों