नीतिवचन 20:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 जो सम्पत्ति आरम्भ में बिना दीर्घ परिश्रम के प्राप्त होती है, वह अन्त में अधिक समय तक नहीं टिकती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 यदि तेरी सम्पत्ति तुझे आसानी से मिल गई हो तो वह तुझे अधिक मूल्यवान नहीं लगेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 जो भाग पहिले उतावली से मिलता है, अन्त में उस पर आशीष नहीं होती। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 जो भाग पहले उतावली से मिलता है, अन्त में उस पर आशीष नहीं होती। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 जो भाग आरंभ में जल्दबाज़ी से प्राप्त होता है, उस पर बाद में आशिष नहीं होती। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 प्रारंभ में सरलतापूर्वक और शीघ्रता से प्राप्त की हुई संपत्ति अंततः सुखदायक नहीं होती. अध्याय देखें |
यदि तुम मेरी यह बात नहीं सुनोगे, मेरे नाम की महिमा करने पर ध्यान नहीं दोगे, तो मैं, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु, यह कहता हूं: मैं तुम पर शाप प्रेषित करूंगा। मैं तुम्हारे वरदानों को शापों में बदल दूंगा। निस्सन्देह मैंने उन्हें शाप में बदल दिया है, क्योंकि तुमने मेरे नाम की महिमा करने पर ध्यान नहीं दिया।