Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 36:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 अतएव मूसा ने अपना यह आदेश समस्‍त पड़ाव में घोषित किया, ‘कोई पुरुष अथवा स्‍त्री पवित्र-स्‍थान के लिए अब और भेंट न लाए।’ इस प्रकार लोग भेंट लाने से रोके गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब मूसा ने पूरे डेरे में यह खबर भेजी: “कोई पुरुष या स्त्री अब कोई अन्य भेंट तम्बू के लिए नहीं चढ़ाएगा।” इस प्रकार लोग और अधिक न देने के लिए विवश किए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब मूसा ने सारी छावनी में इस आज्ञा का प्रचार करवाया, कि क्या पुरूष, क्या स्त्री, कोई पवित्रस्थान के लिये और भेंट न लाए, इस प्रकार लोग और भेंट लाने से रोके गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब मूसा ने सारी छावनी में इस आज्ञा का प्रचार करवाया, “क्या पुरुष, क्या स्त्री, कोई पवित्रस्थान के लिये और भेंट न लाए।” इस प्रकार लोग और भेंट लाने से रोके गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 अतः मूसा ने यह आज्ञा दी, और उसकी घोषणा सारी छावनी में करवाई गई, “कोई पुरुष या स्‍त्री पवित्रस्थान के लिए और भेंट न लाए।” इस प्रकार लोगों को और भेंट लाने से रोका गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 तब मोशेह ने आज्ञा दी और इस बात की पूरी छावनी में घोषणा हुई कि कोई भी स्त्री या पुरुष अब पवित्र स्थान के लिये भेंट स्वरूप कुछ न लाये. इस प्रकार लोगों को कुछ और न लाने के लिये पाबंद किया गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 36:6
2 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने मूसा से कहा, ‘जिस कार्य को करने की आज्ञा प्रभु ने दी है, उसके लिए जितनी वस्‍तुएँ चाहिए, उससे अधिक वस्‍तुएँ लोग ला रहे हैं।’


क्‍योंकि जितनी सामग्री कामगारों के पास एकत्र हो चुकी थी, वह निर्माण के सब कार्यों के लिए पर्याप्‍त थी। वस्‍तुत: पर्याप्‍त से अधिक थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों