Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 35:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 तुम अपने पास से प्रभु के लिए भेंट लो। जो स्‍वेच्‍छा से देना चाहे, वह प्रभु के लिए भेंट लाए : सोना, चांदी तथा पीतल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 यहोवा के लिए विशेष भेंट इकट्ठी करो। तुम्हें अपने मन में निश्चय करना चाहिए कि तुम क्या भेंट करोगे। और तब तुम वह भेंट यहोवा के पास लाओ। सोना, चाँदी और काँसा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 तुम्हारे पास से यहोवा के लिये भेंट ली जाए, अर्थात जितने अपनी इच्छा से देना चाहें वे यहोवा की भेंट करके ये वस्तुएं ले आएं; अर्थात सोना, रूपा, पीतल;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 तुम्हारे पास से यहोवा के लिये भेंट ली जाए, अर्थात् जितने अपनी इच्छा से देना चाहें वे यहोवा की भेंट करके ये वस्तुएँ ले आएँ; अर्थात् सोना, चाँदी, पीतल;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 तुम अपने बीच में से यहोवा के लिए भेंट लो; जो अपनी इच्छा से देना चाहे वह यहोवा के लिए भेंट के रूप में इन वस्तुओं को लेकर आए : सोना, चाँदी, पीतल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 कि तुम सब मिलकर याहवेह के लिए भेंट लाओ. जो कोई अपनी इच्छा से देना चाहे वे: “सोना, चांदी, कांसे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 35:5
13 क्रॉस रेफरेंस  

एक दिन योआश ने पुरोहितों को आदेश दिया, ‘जो चांदी के सिक्‍के पवित्र भेंट के रूप में प्रभु के भवन में चढ़ाए जाते हैं, वे सिक्‍के जो प्रत्‍येक व्यक्‍ति निर्धारित मन्‍दिर-कर के रूप में, अथवा स्‍वेच्‍छा से उत्‍प्रेरित होकर प्रभु के भवन में चढ़ाता है,


राजा हिजकियाह ने आराधकों की धर्मसभा से कहा, ‘तुमने प्रभु के लिए स्‍वयं को अर्पित कर दिया। अब समीप आओ, और प्रभु के भवन में बलि-पशु तथा स्‍तुति-बलि चढ़ाने के लिए बलि-सामग्री लाओ; और जिनके हृदय में अग्‍नि-बलि चढ़ाने की इच्‍छा है, वे अग्‍नि-बलि लाएँ।’ अत: आराधक बलि-पशु तथा स्‍तुति-बलि में चढ़ाने के लिए सामग्री ले आए। जिनके हृदय में अग्‍नि-बलि चढ़ाने की इच्‍छा हुई, वे अग्‍नि-बलि ले आए।


जब आप युद्ध में विजय प्राप्‍त करते हैं, तब आपकी प्रजा स्‍वेच्‍छा से स्‍वयं को अर्पित करती है। आप पवित्रता से सुशोभित हैं। उषा कल के गर्भ से ओस की बूंद के सदृश तरुणाई आपको प्राप्‍त होती है।


प्रभु ने मूसा से कहा,


प्रत्‍येक मनुष्‍य, जिसका हृदय उल्‍लसित हुआ, जिसकी आत्‍मा ने स्‍वेच्‍छा से देने को प्रेरित किया, वह मिलन-शिविर के उपयोग के लिए, उसकी समस्‍त सेवाओं और पवित्र पोशाकों के लिए प्रभु की भेंट ले आया।


अत: जिन कार्यों को सम्‍पन्न करने का आदेश प्रभु ने मूसा के द्वारा दिया था, उनके लिए स्‍त्रियाँ और पुरुष, जिनके हृदय ने स्‍वेच्‍छा से देने को प्रेरित किया, भेंट ले आए। इस प्रकार इस्राएली समाज ने प्रभु को स्‍वेच्‍छा-बलि चढ़ाई।


मूसा ने समस्‍त इस्राएली मंडली से कहा, ‘प्रभु ने इस कार्य को करने की आज्ञा दी है :


नीले, बैंजनी और लोहित रंग के वस्‍त्र; पतले सूत से बुना हुआ कपड़ा; बकरी के बाल,


हर एक ने अपने मन में जितना निश्‍चित किया है, उतना ही दे। वह अनिच्‍छा से अथवा लाचारी से ऐसा न करे, क्‍योंकि “परमेश्‍वर प्रसन्नता से देने वाले को प्‍यार करता है।”


मेरा हृदय इस्राएली सेना-नायकों को अर्पित है, जो लोगों के मध्‍य से स्‍वेच्‍छा से युद्ध में गए। प्रभु को धन्‍य कहो!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों