निर्गमन 35:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तुम्हारे पास से यहोवा के लिये भेंट ली जाए, अर्थात् जितने अपनी इच्छा से देना चाहें वे यहोवा की भेंट करके ये वस्तुएँ ले आएँ; अर्थात् सोना, चाँदी, पीतल; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 यहोवा के लिए विशेष भेंट इकट्ठी करो। तुम्हें अपने मन में निश्चय करना चाहिए कि तुम क्या भेंट करोगे। और तब तुम वह भेंट यहोवा के पास लाओ। सोना, चाँदी और काँसा; अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तुम्हारे पास से यहोवा के लिये भेंट ली जाए, अर्थात जितने अपनी इच्छा से देना चाहें वे यहोवा की भेंट करके ये वस्तुएं ले आएं; अर्थात सोना, रूपा, पीतल; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तुम अपने पास से प्रभु के लिए भेंट लो। जो स्वेच्छा से देना चाहे, वह प्रभु के लिए भेंट लाए : सोना, चांदी तथा पीतल, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तुम अपने बीच में से यहोवा के लिए भेंट लो; जो अपनी इच्छा से देना चाहे वह यहोवा के लिए भेंट के रूप में इन वस्तुओं को लेकर आए : सोना, चाँदी, पीतल, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 कि तुम सब मिलकर याहवेह के लिए भेंट लाओ. जो कोई अपनी इच्छा से देना चाहे वे: “सोना, चांदी, कांसे; अध्याय देखें |