निर्गमन 30:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू ये सुगन्धित मसाले ले : गंधरस, नखी, गंधाबिरोजा, गंध द्रव्य और स्वच्छ लोबान। (इन सब की मात्रा बराबर तौल की होगी।) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “इन सुगन्धित मसालों को लो: रसगंधा, कस्तूरी गंधिका, बिरोजा और शुद्ध लोबान। सावधानी रखो कि तुम्हारे पास मसालों की बराबर मात्रा हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, बोल, नखी और कुन्दरू, ये सुगन्ध द्रव्य निर्मल लोबान समेत ले लेना, ये सब एक तौल के हों, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “बोल, नखी और कुन्दरू, ये सुगन्ध द्रव्य शुद्ध लोबान समेत ले लेना, ये सब एक तौल के हों, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू शुद्ध लोबान सहित रसगंधा, नखी और गंधाबिरोजा नामक सुगंधित द्रव्य लेना, और ये सब समान मात्रा में हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 फिर याहवेह ने मोशेह से कहा, “तुम गन्धरस, नखी, गन्धाबिरोजा, सुगंध द्रव्य तथा शुद्ध लोबान, ये सब बराबर मात्रा में लेना, और अध्याय देखें |