Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 23:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 तेरे परिवार के सब पुरुष वर्ष में तीन बार प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उपस्‍थित होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 “इस प्रकार प्रति वर्ष तीन बार सभी पुरुष यहोवा परमेश्वर के सामने उपस्थित होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 प्रति वर्ष तीनों बार तेरे सब पुरूष प्रभु यहोवा को अपना मुंह दिखाएं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 प्रति वर्ष तीनों बार तेरे सब पुरुष प्रभु यहोवा को अपना मुँह दिखाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 प्रति वर्ष तीनों बार तेरे सब पुरुष प्रभु यहोवा को अपना मुँह दिखाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 “तुममें से हर एक पुरुष साल में इन तीन अवसरों पर प्रभु याहवेह के पास जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 23:17
11 क्रॉस रेफरेंस  

जहां विभिन्न कुल, प्रभु के कुल, इस्राएल की साक्षी के अनुसार, प्रभु के नाम की सराहना के लिए जाते हैं।


मेरा प्राण परमेश्‍वर के, जीवंत परमेश्‍वर के दर्शन का प्‍यासा है। मैं कब जाऊंगा और परमेश्‍वर के मुख का दर्शन पाऊंगा?


रात और दिन मेरे आंसू ही मेरा आहार रहे हैं। लोग निरन्‍तर मुझसे पूछते हैं, “कहां है तेरा परमेश्‍वर?”


वे नये उत्‍साह से बढ़ते जाते हैं; परमेश्‍वर उन्‍हें सियोन में दर्शन देगा।


‘तू वर्ष में तीन बार मेरे लिए यात्रा पर्व मनाना।


‘तेरे परिवार के सब पुरुष वर्ष में तीन बार प्रभु परमेश्‍वर, इस्राएल के परमेश्‍वर के सम्‍मुख उपस्‍थित होंगे।


‘जब तुम यात्रा-पर्वों के लिए मेरे सम्‍मुख आते हो− तुमसे बलि-पशु लाने के लिए किसने कहा था? तुम इनको लेकर मेरे आंगन में क्‍यों प्रवेश करते रहते हो?


जब बालक बारह वर्ष का था, तब वे प्रथा के अनुसार पर्व मनाने के लिए तीर्थनगर यरूशलेम गये।


किन्‍तु तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को उस स्‍थान में ढूंढ़ना जिसको वह स्‍वयं तुम्‍हारे सब कुलों की भूमि-भाग में से चुनेगा और वहाँ अपने नाम को प्रतिष्‍ठित करेगा तथा अपना निवास-स्‍थान बनाएगा।


‘तेरे परिवार के सब पुरुष वर्ष में तीन बार अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उस स्‍थान में उपस्‍थित होंगे, जिसको वह स्‍वयं चुनेगा : बेखमीर रोटी के पर्व पर, सप्‍त-सप्‍ताह के पर्व पर, और मण्‍डप-पर्व पर। वे खाली हाथ प्रभु को अपना मुंह नहीं दिखाएंगे।


सब इस्राएली अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उस स्‍थान पर उपस्‍थित होंगे, जिसको वह स्‍वयं चुनेगा। तब तुम समस्‍त इस्राएलियों के सम्‍मुख इस व्‍यवस्‍था को इस प्रकार पढ़ना कि सब उसको सुन सकें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों