Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 21:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 यदि यह बात सर्व विदित है कि बैल को पहले से ही सींग से मारने की आदत थी और उसके स्‍वामी ने उसको बान्‍धकर नहीं रखा, तो वह बैल के बदले बैल देकर क्षति-पूर्ति करेगा, परन्‍तु लोथ पर उसका अधिकार होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 किन्तु यदि उस व्यक्ति के बैल ने पहले भी किसी दूसरे जानवर को चोट पहुँचाई हो तो उस बैल का स्वामी अपने बैल के लिए उत्तरदायी है। यदि उसका बैल दूसरे बैल को मार डालता है तो यह अपराधी है क्योंकि उसने बैल को स्वतन्त्र छोड़ा। वह व्यक्ति बैल के बदले बैल अवश्य दे। वह मारे गए बैल के बदले अपना बैल दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 यदि यह प्रगट हो कि उस बैल की पहिले से सींग मारने की बान पड़ी थी, पर उसके स्वामी ने उसे बान्ध नहीं रखा, तो निश्चय यह बैल की सन्ती बैल भर दे, पर लोथ उसी की ठहरे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 यदि यह प्रगट हो कि उस बैल की पहले से सींग मारने की आदत पड़ी थी, पर उसके स्वामी ने उसे बाँध नहीं रखा, तो निश्‍चय वह बैल के बदले बैल भर दे, पर लोथ उसी की ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

36 यदि यह पता चले कि उस बैल को पहले से ही सींग मारने की आदत है, और उसके स्वामी ने उसे बाँधकर नहीं रखा, तो अवश्य वह बैल के बदले बैल दे, पर मरा हुआ बैल उसी का ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 अथवा यदि वह बैल हमेशा ही सबको सींग मारता है और उसके मालिक ने उसे बांधकर नहीं रखा, तो निश्चय वह व्यक्ति बैल के बदले बैल ही दे. तब मृत बैल उसकी संपत्ति हो जाएगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 21:36
4 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु यदि बैल को पहले से ही सींग से मारने की आदत पड़ी है और उसके स्‍वामी को चेतावनी देने पर भी उसने उसको बान्‍ध कर नहीं रखा और स्‍त्री अथवा पुरुष को बैल मार डालता है, तो पत्‍थरों से मारकर उस बैल का वध किया जाए। उसके स्‍वामी को भी मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।


‘जब किसी मनुष्‍य का बैल पड़ोसी के बैल को इतना मारे कि वह मर जाए, तब वे जीवित बैल को बेचकर उसका मूल्‍य आधा-आधा बांट लेंगे। वे लोथ को भी आपस में बांट लेंगे।


‘यदि कोई मनुष्‍य एक बैल अथवा एक भेड़ चुराकर उसे काटता अथवा बेचता है, तो वह एक बैल के बदले पांच बैल और एक भेड़ के बदले चार भेड़ देकर क्षति-पूर्ति करेगा। उसे उनको वापस करना पड़ेगा। यदि उसके पास वापस करने के लिए कुछ नहीं है तो उसे चोरी के अपराध में बेच दिया जाएगा।


पशु की हत्‍या करने वाला व्यक्‍ति उसकी क्षतिपूर्ति करेगा : पशु के बदले पशु।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों