निर्गमन 12:44 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)44 किन्तु रुपया देकर खरीदा हुआ गुलाम, जिसका तुम खतना कर चुके हो, उस को खा सकता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल44 किन्तु यदि कोई व्यक्ति दास को खरीदेगा और यदि उसका खतना करेगा तो वह दास उस में से खा सकेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible44 पर जो किसी का मोल लिया हुआ दास हो, और तुम लोगों ने उसका खतना किया हो, वह तो उस में से खा सकेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)44 पर जो किसी का मोल लिया हुआ दास हो, और तुम लोगों ने उसका खतना किया हो, वह तो उसमें से खा सकेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल44 परंतु प्रत्येक व्यक्ति का खरीदा हुआ दास जिसका तुमने ख़तना कर दिया हो, उसमें से खा सकेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल44 लेकिन जिस व्यक्ति को दाम देकर दास के रूप में खरीदा हो और उसका ख़तना कर लिया हो, वह व्यक्ति इस भोजन को खा सकता है. अध्याय देखें |