Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 12:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 इस्राएलियों ने रामसेस से सुक्‍कोत नगर की ओर प्रस्‍थान किया। स्‍त्रियों और बच्‍चों को छोड़कर पैदल चलने वाले पुरुष प्राय: छ: लाख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 इस्राएल के लोग रमसिज से सुक्काम गए। वे लगभग छ: लाख पुरुष थे। इसमें बच्चे सम्मिलित नहीं हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्कोत को चले, और बालबच्चों को छोड़ वे कोई छ: लाख पुरूष प्यादे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्‍कोत को चले, और बाल–बच्‍चों को छोड़ वे कोई छ: लाख पैदल चलनेवाले पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 तब इस्राएलियों ने रामसेस से सुक्‍कोत की ओर प्रस्थान किया, और बाल-बच्‍चों के अतिरिक्‍त वे लगभग छः लाख पैदल चलनेवाले पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 इस्राएली रामेसेस नामक स्थान से पैदल चलकर सुक्कोथ तक पहुंचे. इनमें स्त्रियों और बच्चों के अलावा छः लाख पुरुष थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 12:37
15 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तुझसे एक बड़ा राष्‍ट्र उत्‍पन्न करूँगा। मैं तुझे आशिष दूँगा, और तेरे नाम को महान बनाऊंगा कि तू मानव-जाति के लिए आशिष का माध्‍यम बने।


प्रभु ने अब्राम को बाहर ले जाकर कहा, ‘आकाश की ओर देख। यदि तू तारों को गिन सकता है तो गिन।’ तब वह अब्राम से बोला, ‘तेरा वंश ऐसा ही असंख्‍य होगा।’


परमेश्‍वर ने कहा, ‘मैं परमेश्‍वर हूँ: तेरे पिता का परमेश्‍वर हूँ। तू मिस्र देश जाने से मत डर; क्‍योंकि मैं वहाँ तुझसे एक महान राष्‍ट्र का उद्भव करूँगा।


यूसुफ ने अपने पिता और भाइयों को बसा दिया। उसने फरओ की आज्ञा के अनुसार उन्‍हें मिस्र देश में, उसके सर्वोत्तम भूमिक्षेत्र अर्थात् रामसेस प्रदेश में खेती करने का अधिकार प्रदान किया।


उन्‍होंने इस्राएलियों पर बेगार कराने वाले अधिकारियों को नियुक्‍त किया कि वे उन पर भारी बोझ डाल कर उन्‍हें पीड़ित करें। इस प्रकार इस्राएली लोगों ने फरओ के लिए पितोम और रामसेस नामक भण्‍डारगृह के नगरों का निर्माण किया।


मूसा ने कहा, ‘हम बाल-बच्‍चों और बूढ़ों समेत जाएंगे। हम अपने पुत्र-पुत्रियों, भेड़-बकरियों, गाय-बैलों को लेकर जाएंगे; क्‍योंकि हमें प्रभु के लिए यात्रा-पर्व मनाना है।’


वे सुक्‍कोत नगर से आगे बढ़े और उन्‍होंने निर्जन प्रदेश के छोर पर स्‍थित एताम नगर में पड़ाव डाला।


प्रत्‍येक व्यक्‍ति से, जिसकी अवस्‍था गणना के अनुसार बीस वर्ष से अधिक थी, (कुल मिलाकर छ: लाख तीन हजार पांच सौ पचास व्यक्‍ति थे) पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार आधा सिक्‍का, अर्थात् प्राय: छ: ग्राम प्राप्‍त हुआ।


‘तू इस्राएली मंडली के सब लोगों की गणना कर : उनके गोत्रों और उनके पूर्वजों के परिवारों में, नामों की संख्‍या के अनुसार, प्रत्‍येक पुरुष को, हरएक सिर को, गिनना।


छ: लाख तीन हजार पांच सौ पचास थी।


किन्‍तु मूसा ने कहा, ‘ये पैदल चलने वाले लोग जिनके मध्‍य मैं हूँ, छ: लाख हैं, फिर भी तूने कहा, “मैं इन्‍हें इतना मांस प्रदान करूंगा, कि ये महीने भर उसको खाते रहेंगे!”


ये अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार गिने हुए इस्राएली पुरुष हैं। जो पुरुष पड़ावों में अपने-अपने दलों में थे, उनकी कुल संख्‍या छ: लाख तीन हजार पांच सौ पचास थी।


यह इस्राएली पुरुषों की कुल संख्‍या थी : छ: लाख एक हजार सात सौ तीस।


उन्‍होंने पहिले महीने में रामसेस नगर से प्रस्‍थान किया। इस्राएली लोग पहिले महीने के पन्‍द्रहवें दिन, अर्थात् पास्‍का-पर्व के दूसरे दिन, मिस्र निवासियों के देखते-देखते अपूर्व सफलता के साथ निकल गए।


इस्राएली लोगों ने रामसेस से प्रस्‍थान किया, और सूक्‍कोत नगर में पड़ाव डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों