निर्गमन 12:37 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्कोत को चले, और बाल–बच्चों को छोड़ वे कोई छ: लाख पैदल चलनेवाले पुरुष थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 इस्राएल के लोग रमसिज से सुक्काम गए। वे लगभग छ: लाख पुरुष थे। इसमें बच्चे सम्मिलित नहीं हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्कोत को चले, और बालबच्चों को छोड़ वे कोई छ: लाख पुरूष प्यादे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 इस्राएलियों ने रामसेस से सुक्कोत नगर की ओर प्रस्थान किया। स्त्रियों और बच्चों को छोड़कर पैदल चलने वाले पुरुष प्राय: छ: लाख थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 तब इस्राएलियों ने रामसेस से सुक्कोत की ओर प्रस्थान किया, और बाल-बच्चों के अतिरिक्त वे लगभग छः लाख पैदल चलनेवाले पुरुष थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 इस्राएली रामेसेस नामक स्थान से पैदल चलकर सुक्कोथ तक पहुंचे. इनमें स्त्रियों और बच्चों के अलावा छः लाख पुरुष थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 तब इस्राएली रामसेस से कूच करके सुक्कोत को चले, और बाल-बच्चों को छोड़ वे कोई छः लाख पैदल चलनेवाले पुरुष थे। अध्याय देखें |