Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 34:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 तत्‍पश्‍चात् होर पर्वत से हमात-घाटी के प्रवेश-द्वार तक एक रेखा खींचना। यह सीमा-रेखा सदाद पर समाप्‍त होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 होर पर्वत से यह लेबोहामात को जाएगी और तब सदाद कहो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और होर पर्वत से हामात की घाटी तक सिवाना बान्धना, और वह सदाद पर निकले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 और होर पर्वत से हमात की घाटी तक सीमा बाँधना, और वह सदाद पर निकले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 तब तुम होर पर्वत से लबो-हामाथ तक सीमा रेखा डालोगे और सीमा का समापन होगा ज़ेदाद पर.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 और होर पर्वत से हमात की घाटी तक सीमा बाँधना, और वह सदाद पर निकले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

हमात राज्‍य के राजा तोई ने यह सुना कि दाऊद ने हदद-एजेर की समस्‍त सेना को पराजित कर दिया।


सुलेमान ने उस समय प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख सात दिन तक यात्रा-पर्व मनाया। उसने एक विशाल भोज का आयोजन किया। पर्व में विशाल जनसमूह उपस्‍थित हुआ। हमात घाटी की सीमा से मिस्र देश की बरसाती नदी तक के समस्‍त इस्राएली एकत्र हुए।


यारोबआम बेन-यहोआश ने इस्राएली राज्‍य की सीमा, हमात घाटी की सीमा से मृत सागर तक, पुन: स्‍थापित कर ली। यह इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर के वचन के अनुसार सम्‍पन्न हुआ। प्रभु ने गत-हेफेर नगर के अपने सेवक नबी योना बेन-अमित्तय के मुख से ऐसा ही कहा था।


अर्वादी, समारी और हमाती जातियां भी उसकी सन्‍तान थीं।


अत: दाऊद ने किर्यत-यहारीम नगर से परमेश्‍वर की मंजूषा लाने के लिए इस्राएली कुलों के सब पुरुषों को एकत्र किया। उसने मिस्र देश की सीमा शीहोर नदी से हमात घाटी के प्रवेश-द्वार तक के भूमि-क्षेत्रों में रहने वाले सब इस्राएलियों को इकट्ठा किया।


मैंने कलनो नगर के साथ भी वैसा ही किया, जैसा कर्कमीश नगर के साथ किया था। मैंने हमात और सामरी नगर को भी अरपद और दमिश्‍क नगर के समान नष्‍ट किया था।


किन्‍तु कसदी सेना ने उनका पीछा किया, और यरीहो के मैदान में सिदकियाह को पकड़ लिया। वे उसको बन्‍दी बना कर हमात देश के रिबला नगर में ले गए, और बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के सामने पेश किया। नबूकदनेस्‍सर ने वहां सिदकियाह को दण्‍ड दिया।


‘ओ इस्राएल! मैं तेरे विरुद्ध एक राष्‍ट्र को खड़ा करूंगा। वह तुझे हमात नगर के प्रवेश द्वार से अराबा घाटी के मार्ग तक तंग करेगा।’ स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु परमेश्‍वर ने यह कहा है।


गुप्‍तचर चले गए। उन्‍होंने सिन के निर्जन प्रदेश से, हमात घाटी के प्रवेश-द्वार के निकट रहोब नगर तक पूरे देश का भेद ले लिया।


वहाँ से वह जिप्रोन तक जाएगी, और हजर-एनन पर समाप्‍त होगी। यह तुम्‍हारी उत्तरी सीमा होगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों