गिनती 32:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 हम सशस्त्र होकर प्रभु के सम्मुख उस पार, कनान देश में जाएंगे। किन्तु आप हमें हमारी पैतृक भूमि यर्दन नदी के इस पार ही दीजिए।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 हम लोग यरदन नदी पार करेंगे और कनान देश पर यहोवा के सामने धावा बोलेंगे और हमारे देश का भाग यरदन नदी के पूर्व की भूमि होगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 हम हथियार-बन्द यहोवा के आगे आगे उस पार कनान देश में जाएंगे, परन्तु हमारी निज भूमि यरदन के इसी पार रहे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 हम हथियार–बन्द यहोवा के आगे आगे उस पार कनान देश में जाएँगे, परन्तु हमारी निज भूमि यरदन के इसी पार रहे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 हम स्वयं याहवेह की उपस्थिति में सशस्त्र कनान देश में प्रवेश करेंगे तथा हमारी निज भूमि हमारे लिए यरदन के इसी पार रहेगी.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201932 हम हथियार-बन्द यहोवा के आगे-आगे उस पार कनान देश में जाएँगे, परन्तु हमारी निज भूमि यरदन के इसी पार रहे।” अध्याय देखें |