Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 32:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 अत: मूसा ने गाद और रूबेन के वंशजों तथा यूसुफ के पुत्र मनश्‍शे के आधे वंशजों को ये देश और नगर दिए : अमोरी जाति के राजा सीहोन का राज्‍य, बाशान के राजा ओग का राज्‍य, उनकी सीमान्‍तर्गत भूमि और नगर तथा उनके देश के चारों ओर के गांव।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 इस प्रकार मूसा ने उस प्रदेश को गाद, रूबेन और मनश्शे परिवार समूह के आधे लोगों को दिया। (मनश्शे यूसुफ का पुत्र था।) उस प्रदेश में एमोरियों के राजा सीहोन का राज्य और बाशान के राजा ओग का राज्य शामिल थे। उस प्रदेश में उस क्षेत्र के चारों ओर के नगर भी शामिल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 तब मूसा ने गादियों और रूबेनियों को, और यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे गोत्रियों को एमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग, दोनों के राज्यों का देश, नगरों, और उनके आसपास की भूमि समेत दे दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 तब मूसा ने गादियों और रूबेनियों को, और यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे गोत्रियों को एमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग, दोनों के राज्यों का देश, नगरों, और उनके आसपास की भूमि समेत दे दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 इसलिये मोशेह ने गाद, रियूबेन तथा योसेफ़ के पुत्र मनश्शेह के आधे गोत्र को अमोरियों के राजा सीहोन तथा बाशान के राजा ओग का राज्य, सारे देश इनके नगर तथा इनकी सीमाएं तथा निकटवर्ती देशों के नगर दे दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 तब मूसा ने गादियों और रूबेनियों को, और यूसुफ के पुत्र मनश्शे के आधे गोत्रियों को एमोरियों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग, दोनों के राज्यों का देश, नगरों, और उनके आस-पास की भूमि समेत दे दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 32:33
21 क्रॉस रेफरेंस  

मनश्‍शे के अर्धगोत्र के अठारह हजार सैनिक थे। इनका नाम मनोनीत किया गया था, और ये दाऊद को राजा बनाने के लिए आए थे।


उसके चचेरे भाई-बन्‍धु भी शक्‍तिशाली थे। उनकी संख्‍या दो हजार सात सौ थी। वे अपने पितृकुलों के मुखिया थे। राजा दाऊद ने धार्मिक तथा राजकीय कार्यों के लिए उन्‍हें रूबेन और गाद कुलों तथा अर्ध-मनश्‍शे गोत्र के लोगों पर नियुक्‍त किया था।


रूबेन के वंश, गाद के वंश, और मनश्‍शे के आधे गोत्र में शूरवीर सैनिक थे। ये योद्धा ढाल उठा सकते थे, तलवार चला सकते थे और धनुष से तीर का निशाना लगा सकते थे। ये युद्ध में कुशल थे। ये कुल चौवालीस हजार सात सौ साठ थे। ये सदा युद्ध सेवा के लिए तैयार रहते थे।


गाद और रूबेन के वंशजों के पास असंख्‍य पशु थे। उन्‍होंने यजेर और गिल्आद के भूमि-भागों को देखा। यह पशुओं के योग्‍य चरागाह था।


हम सशस्‍त्र होकर प्रभु के सम्‍मुख उस पार, कनान देश में जाएंगे। किन्‍तु आप हमें हमारी पैतृक भूमि यर्दन नदी के इस पार ही दीजिए।’


क्‍योंकि रूबेन के वंशजों, गाद के वंशजों और मनश्‍शे के आधे वंशजों को अपने-अपने पितृ-कुल के अनुसार पैतृक-अधिकार में भूमि प्राप्‍त हो चुकी है।


इन दो कुलों और आधे गोत्र ने अपना-अपना पैतृक भूमि-भाग यर्दन नदी के इस पार, यरीहो के सम्‍मुख, पूर्व में सूर्योदय की दिशा में, प्राप्‍त कर लिया है।’


हमने उनका देश ले लिया, और पैतृक अधिकार के लिए उसे रूबेन तथा गाद कुल और मनश्‍शे के आधे गोत्र को दे दिया।


इस्राएली सैनिकों ने यर्दन नदी के पूर्वी क्षेत्र के राजाओं को पराजित कर यर्दन घाटी सहित अर्नोन घाटी से हेर्मोन पर्वत तक के राज्‍यों पर अपना पैतृक अधिकार कर लिया। इस्राएलियों ने इन राजाओं को पराजित किया था :


प्रभु के सेवक मूसा और इस्राएली लोगों ने उन्‍हें पराजित कर, उनकी भूमि पैतृक-अधिकार के लिए रूबेन तथा गाद कुल और अर्ध मनश्‍शे गोत्र को प्रदान कर दी थी।


मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्‍तु उन्‍होंने इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।


अब प्रभु परमेश्‍वर ने अपने वचन के अनुसार तुम्‍हारे जाति-भाई-बहिनों को शान्‍ति प्रदान की है। अत: अपने निवास-स्‍थान को, अपने पैतृक-अधिकार के भूमि-भाग को लौट जाओ। वह प्रभु के सेवक मूसा ने तुम्‍हें यर्दन नदी के उस पार दिया है।


मूसा ने मनश्‍शे गोत्र के आधे लोगों को पैतृक-अधिकार के लिए बाशान प्रदेश में भूमि-भाग दिया था। परन्‍तु यहोशुअ ने मनश्‍शे गोत्र के शेष आधे लोगों को उनके जाति-भाई-बहिनों के साथ यर्दन नदी की पश्‍चिम दिशा में पैतृक अधिकार के लिए भूमि-भाग दिया था। जब यहोशुअ ने उन्‍हें आशीर्वाद देकर उनके निवास-स्‍थान की ओर भेजा


अनेक इस्राएली यर्दन नदी को पार कर गाद और गिलआद प्रदेश में चले गए। परन्‍तु शाऊल गिलगाल में ही रहा। उसका अनुसरण करने वाले सब लोग घबराए हुए थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों