Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 2:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 इस प्रकार दान के पड़ाव में अपने-अपने दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख सत्तावन हजार छ: सौ है। वे अपनी-अपनी ध्‍वजा के साथ सब से अन्‍त में प्रस्‍थान करेंगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 “दान के डेरे में एक लाख सत्तावन हजार छः सौ पुरुष थे। जब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करेंगे तो यह चलने वाला आखिरी परिवार होगा। ये अपने झण्डे के नीचे अपना डेरा लगाएंगे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 और दान की छावनी में जितने गिने गए वे सब मिलकर डेढ़ लाख सात हजार छ: सौ हैं। ये अपने अपने झण्डे के पास पास हो कर सब से पीछे कूच करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 और दान की छावनी में जितने गिने गए वे सब मिलकर एक लाख सत्तावन हज़ार छ: सौ हैं। ये अपने अपने झण्डे के पास पास होकर सबसे पीछे कूच करें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 दान के सैनिकों की संख्या हुई 1,57,600. वे सभी अपने-अपने झंडे के नीचे सबसे पीछे चला करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

31 और दान की छावनी में जितने गिने गए वे सब मिलकर एक लाख सत्तावन हजार छः सौ हैं। ये अपने-अपने झण्डे के पास-पास होकर सबसे पीछे कूच करें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 2:31
5 क्रॉस रेफरेंस  

अन्‍त में, पीछे की ओर से समस्‍त पड़ाव की रक्षा करनेवाले दान वंशियों के पड़ाव की ध्‍वजा ने दल-बल सहित प्रस्‍थान किया। उनके दल का सेनापति अम्‍मीशद्दय का पुत्र अहीएजर था।


इस प्रकार रूबेन के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख इक्‍यावन हजार चार सौ पचास है। वे दूसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।


इस प्रकार एफ्रइम के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख आठ हजार एक सौ है। वे तीसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।


उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या तिरपन हजार चार सौ है।


इस प्रकार यहूदा के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख छियासी हजार चार सौ है। ये पहले क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों