Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

गिनती 2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


पड़ाव और इस्राएल के विभिन्न दलों के नेता

1 प्रभु मूसा और हारून से बोला,

2 ‘इस्राएली अपने-अपने दल की ध्‍वजा तथा अपने पूर्वजों के परिवार के ध्‍वज-चिह्‍नों के साथ पड़ाव डालेंगे। वे मिलन-शिविर के सम्‍मुख चारों ओर पड़ाव डालेंगे।

3 पूर्व में, सूर्योदय की दिशा में अपने दल-बल सहित पड़ाव डालने वाला दल यहूदा होगा, जो अपनी ध्‍वजा के साथ पड़ाव डालेगा। यहूदा वंशीय दल का नेता अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन होगा।

4 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चौहत्तर हजार छ: सौ है।

5 उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला इस्‍साकार का कुल होगा। इस्‍साकार वंशीय दल का नेता सूआर का पुत्र नतनेल होगा।

6 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चौवन हजार चार सौ है।

7 उसके पीछे जबूलून का कुल होगा। जबूलून वंशीय दल का नेता हेलोन का पुत्र एलीआब होगा।

8 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या सत्तावन हजार चार सौ है।

9 इस प्रकार यहूदा के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख छियासी हजार चार सौ है। ये पहले क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।

10 ‘दक्षिण दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ रूबेन का पड़ाव होगा। रूबेन वंशीय दल का नेता शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा।

11 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या छियालीस हजार पांच सौ है।

12 उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला शिमोन का कुल होगा। शिमोन वंशीय दल का नेता सूरीशद्दय का पुत्र शलूमीएल होगा।

13 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या उनसठ हजार तीन सौ है।

14 उसके पीछे गाद का कुल होगा। गाद वंशीय दल का नेता रूएल का पुत्र एलयासप होगा।

15 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या पैंतालीस हजार छ: सौ पचास है।

16 इस प्रकार रूबेन के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख इक्‍यावन हजार चार सौ पचास है। वे दूसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।

17 ‘तब मिलन-शिविर प्रस्‍थान करेगा। उसके साथ लेवियों का दल होगा, जिसका पड़ाव दूसरे पड़ावों के मध्‍य में होगा। जिस क्रम में वे पड़ाव डालेंगे, उसी क्रम में प्रस्‍थान करेंगे : प्रत्‍येक दल अपनी ध्‍वजा के साथ अपने स्‍थान पर चलेगा।

18 ‘पश्‍चिम दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ एफ्रइम का पड़ाव होगा। एफ्रइम वंशीय दल का नेता अम्‍मीहूद का पुत्र एलीशामा होगा।

19 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चालीस हजार पांच सौ है।

20 उसके बाजू में मनश्‍शे का गोत्र होगा। मनश्‍शे वंशीय दल का नेता पदासूर का पुत्र गम्‍लीएल होगा।

21 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या बत्तीस हजार दो सौ है।

22 उसके पीछे बिन्‍यामिन का कुल होगा। बिन्‍यामिन वंशीय दल का नेता गिद्ओनी का पुत्र अबीदान होगा।

23 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या पैंतीस हजार चार सौ है।

24 इस प्रकार एफ्रइम के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख आठ हजार एक सौ है। वे तीसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।

25 ‘उत्तर दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ दान का पड़ाव होगा। दान वंशीय दल का नेता अम्‍मीशद्दय का पुत्र अहीएजर होगा।

26 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या बासठ हजार सात सौ है।

27 उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला आशेर का दल होगा। आशेर वंशीय दल का नेता ओक्रन का पुत्र पगईएल होगा।

28 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या इकतालीस हजार पांच सौ है।

29 उसके पीछे नफ्‍ताली का दल होगा। नफ्‍ताली वंशीय दल का नेता एनन का पुत्र अहीर होगा।

30 उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या तिरपन हजार चार सौ है।

31 इस प्रकार दान के पड़ाव में अपने-अपने दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख सत्तावन हजार छ: सौ है। वे अपनी-अपनी ध्‍वजा के साथ सब से अन्‍त में प्रस्‍थान करेंगे।’

32 ये अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार गिने हुए इस्राएली पुरुष हैं। जो पुरुष पड़ावों में अपने-अपने दलों में थे, उनकी कुल संख्‍या छ: लाख तीन हजार पांच सौ पचास थी।

33 किन्‍तु जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल के वंशजों की गणना नहीं की गई।

34 इस्राएली लोगों ने मूसा को दी गई प्रभु की सब आज्ञाओं के अनुसार कार्य किया। वे अपने गोत्र तथा पूर्वजों के परिवार के अनुसार अपने-अपने दल में ध्‍वजा के साथ पड़ाव डालते तथा प्रस्‍थान करते थे।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों