Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 2:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 ‘तब मिलन-शिविर प्रस्‍थान करेगा। उसके साथ लेवियों का दल होगा, जिसका पड़ाव दूसरे पड़ावों के मध्‍य में होगा। जिस क्रम में वे पड़ाव डालेंगे, उसी क्रम में प्रस्‍थान करेंगे : प्रत्‍येक दल अपनी ध्‍वजा के साथ अपने स्‍थान पर चलेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 “जब लोग यात्रा करेंगे तो लेवी का डेरा ठीक उसके बाद चलेगा। मिलापवाला तम्बू दूसरे अन्य डेरों के बीच उनके साथ रहेगा। लोग अपने डेरे उसी क्रम में लगाएंगे जिस क्रम में वे चलेंगे। हर एक व्यक्ति अपने परिवार के झण्डे के साथ रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 उनके पीछे और सब छावनियों के बीचोंबीच लेवियों की छावनी समेत मिलापवाले तम्बू का कूच हुआ करे; जिस क्रम से वे डेरे खड़े करें उसी क्रम से वे अपने अपने स्थान पर अपने अपने झण्डे के पास पास चलें॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 “उनके पीछे और सब छावनियों के बीचों–बीच लेवियों की छावनी समेत मिलापवाले तम्बू का कूच हुआ करे; जिस क्रम से वे डेरे खड़े करें उसी क्रम से वे अपने अपने स्थान पर अपने अपने झण्डे के पास पास चलें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 इनके बाद मिलन वाला तंबू और लेवियों का शिविर कूच करेगा. लेवियों का शिविर सारे शिविरों के बीच होगा. जिस प्रकार वे अपने शिविर स्थापित करते हैं, उसी क्रम में वे कूच करेंगे; अपने-अपने झंडों के साथ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 “उनके पीछे और सब छावनियों के बीचों बीच लेवियों की छावनी समेत मिलापवाले तम्बू का कूच हुआ करे; जिस क्रम से वे डेरे खड़े करें उसी क्रम से वे अपने-अपने स्थान पर अपने-अपने झण्डे के पास-पास चलें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 2:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब निवास-स्‍थान उतारा गया, तब उसके वाहक गेर्शोन वंशीय एवं मरारी वंशीय लोगों ने प्रस्‍थान किया।


उसके पश्‍चात् कहाती लोगों ने पवित्र वस्‍तुएं उठाईं और प्रस्‍थान किया। (अगले विश्राम-स्‍थल पर उनके आगमन के पूर्व ही निवास-स्‍थान को खड़ा कर दिया गया।)


प्रभु मूसा और हारून से बोला,


‘पश्‍चिम दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ एफ्रइम का पड़ाव होगा। एफ्रइम वंशीय दल का नेता अम्‍मीहूद का पुत्र एलीशामा होगा।


निवास-स्‍थान के सम्‍मुख, पूर्व दिशा में, मिलन-शिविर की सूर्योदय की दिशा में पड़ाव डालने वाले मूसा, हारून और उसके पुत्र थे। उनका यह दायित्‍व था कि वे इस्राएली समाज के हेतु पवित्र-स्‍थान के भीतर के धार्मिक कार्य सम्‍पन्न करें। जो अपुरोहित व्यक्‍ति सेवा-कार्य के लिए मिलन-शिविर में आता, उसे मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाता था।


परन्‍तु सब कुछ उचित और व्‍यवस्‍थित रूप से किया जाये।


मैं शरीरिक रूप से दूर होते हुए भी आत्‍मा में आप लोगों के साथ हूँ और मुझे यह देख कर आनन्‍द होता है कि आपका जीवन सुव्‍यवस्‍थित और मसीह में आपका विश्‍वास सुदृढ़ है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों