Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 16:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 जो इस्राएली लोग उनके चारों ओर थे, वे उनकी चिल्‍लाहट सुनकर भाग गए। वे कह रहे थे, ‘ऐसा न हो कि धरती हमें भी निगल जाए।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 इस्राएल के लोगों ने नष्ट किये जाते हुए लोगों का रोना चिल्लाना सुना। इसलिए वे चारों ओर दौड़ पड़े और कहने लगे, “पृथ्वी हम लोगों को भी निगल जाएगी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 और जितने इस्त्राएली उनके चारों ओर थे वे उनका चिल्लाना सुन यह कहते हुए भागे, कि कहीं पृथ्वी हम को भी निगल न ले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 और जितने इस्राएली उनके चारों ओर थे वे उनका चिल्‍लाना सुन यह कहते हुए भागे कि कहीं पृथ्वी हम को भी निगल न ले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 उनके आस-पास के सारे इस्राएली उनकी चिल्लाहट सुनकर वहां से भाग गए, इस भय से, “कहीं भूमि हमें भी अपना कौर न बना ले!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

34 और जितने इस्राएली उनके चारों ओर थे वे उनका चिल्लाना सुन यह कहते हुए भागे, “कहीं पृथ्वी हमको भी निगल न ले!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 16:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

तेरी ललकार से कौमें भाग जाती हैं, तेरे उठते ही राष्‍ट्र तितर-बितर हो जाते हैं।


पहाड़ियों के मध्‍य की घाटी अवरुद्ध हो जाएगी, क्‍योंकि उनके मध्‍य की यह नई घाटी आसाल नदी तक जाएगी। यह अवरुद्ध हो जाएगी जैसे यहूदा के राजा उज्‍जियाह के राज्‍यकाल में भूकम्‍प के कारण अवरुद्ध हो गई थी। तब मेरा प्रभु परमेश्‍वर अपने सब पवित्र संतों के साथ आएगा।


वे अपनी समस्‍त वस्‍तुओं के साथ जीवित ही अधोलोक में उतर गए! धरती ने उनको ढक लिया! इस प्रकार वे धर्मसभा के मध्‍य से नष्‍ट हो गए।


तब प्रभु के पास से अग्‍नि निकली और उसने धूप चढ़ाने वाले दो सौ पचास व्यक्‍तियों को भस्‍म कर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों