Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 16:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 वे अपनी समस्‍त वस्‍तुओं के साथ जीवित ही अधोलोक में उतर गए! धरती ने उनको ढक लिया! इस प्रकार वे धर्मसभा के मध्‍य से नष्‍ट हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 वे जीवित ही कब्र में चले गए। उनकी हर एक चीज उनके साथ गई। तब पृथ्वी उनके ऊपर से बन्द हो गई। वे नष्ट हो गए और वे उस डेरे से लुप्त गो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 और वे और उनका सारा घरबार जीवित ही अधोलोक में जा पड़े; और पृथ्वी ने उन को ढांप लिया, और वे मण्डली के बीच में से नष्ट हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 और वे और उनका सारा घरबार जीवित ही अधोलोक में जा पड़े; और पृथ्वी ने उनको ढाँप लिया, और वे मण्डली के बीच में से नष्‍ट हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 तब वे तथा उनकी सारी संपदा जीवित ही भूमि के गर्भ में समा गए और भूमि उनके ऊपर अपनी पहले की सी स्थिति में आ गई, वे इस्राएल की सभा के बीच से मिट गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 और वे और उनका सारा घरबार जीवित ही अधोलोक में जा पड़े; और पृथ्वी ने उनको ढाँप लिया, और वे मण्डली के बीच में से नष्ट हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 16:33
19 क्रॉस रेफरेंस  

चट्टान के सदृश जिसको तोड़कर व्यक्‍ति भूमि पर बिखेर देता है, उनकी हड्डियां भी मृतक-लोक के मुख पर छितराई जाएंगी।


हे प्रभु, अविलम्‍ब मुझे उत्तर दे, मेरी आत्‍मा मिटने पर है, अपना मुख मुझसे न छिपा अन्‍यथा मैं कबर में जानेवालों के समान मृत हो जाऊंगा।


विनाश उन पर छा जाए; वे जीवित ही मृतक-लोक को चले जाएं; क्‍योंकि बुराई उनके घर में, उनके मध्‍य में है।


मैं परमेश्‍वर को पुकारता हूँ; प्रभु ही मुझे बचाएगा।


परमेश्‍वर, तू उन्‍हें विनाश के गर्त्त में डालेगा; रक्‍त-पिपासु और कपटी मनुष्‍य आधी आयु भी व्‍यतीत न कर पाएंगे। पर मैं तुझ पर ही भरोसा करूंगा।


जल प्रवाह मुझे डुबा न सके, अथाह जल मुझे निगलने न पाए और न कबर अपना मुंह मुझ पर बन्‍द करे।


राष्‍ट्र उस गड्ढे में गिर पड़े, जो उन्‍होंने खोदा था, वे स्‍वयं उस जाल में फंस गए, जो उन्‍होंने बिछाया था।


किन्‍तु तुझे अधोलोक में, अतल गड्ढे में नीचे उतार दिया गया।


तू अधोलोक में जा रहा है, तुझसे मिलने को वहाँ हलचल मची है। अधोलोक तेरा अभिनन्‍दन करने के लिए मृतात्‍माओं को जगा रहा है; ये पृथ्‍वी के शासक थे। वह मृत राजाओं को उनके सिंहासन से उठा रहा है; ये भिन्न-भिन्न देश के राजा थे।


निस्‍सन्‍देह अधोलोक तेरा गुणगान नहीं कर सकता; मृत्‍यु तेरी स्‍तुति नहीं कर सकती। अधोलोक को जानेवाले व्यक्‍ति तेरी सच्‍चाई की आशा नहीं कर सकते।


ओ देवदार, यह इसलिए होगा, ताकि जल के समीप रोपे गए वृक्ष बहुत ऊंचाई तक न बढ़ें, और न उसकी टहनियां बादलों से ढकें, और न वे वृक्ष, जिनको भरपूर जल मिलता है, बादलों की ऊंचाई के बराबर सिर उठाएं। क्‍योंकि घमण्‍ड के कारण वे मृत हो जाते हैं, मैं उनको मृत मनुष्‍यों के मध्‍य मृत्‍यु के हाथ में, अधोलोक में सौंप देता हूं। वे भी कबर में जानेवालों के समान मृत हो जाते हैं।


‘ओ मानव, मिस्र की विशाल प्रजा के विनाश के कारण विलाप कर। मिस्र देश और प्रतापी राष्‍ट्रों की कन्‍याओं को अधोलोक में कबर में पड़े हुए मृतकों के पास उतार दे।


‘देखो, यहां उत्तरी क्षेत्रों के सब उच्‍चाधिकारी भी हैं। उनके साथ सीदोन के भी उच्‍चाधिकारी हैं। ये भी अपमान का भार ढोते हुए तलवार से मारे गए लोगों के साथ अधोलोक में उतरे हैं। इन्‍होंने अपनी शक्‍ति से देश में आतंक फैलाया था। किन्‍तु अब ये बेख़तना दशा में उन लोगों के साथ पड़े हैं, जिनका वध तलवार से हुआ है। ये कबर में जानेवालों के साथ अपमान का भार ढो रहे हैं।’


धरती ने अपना मुंह खोला, और वह उन्‍हें, उनके परिवार को, उन सब लोगों को, जो कोरह के थे, और उनकी समस्‍त सम्‍पत्ति को, निगल गई।


जो इस्राएली लोग उनके चारों ओर थे, वे उनकी चिल्‍लाहट सुनकर भाग गए। वे कह रहे थे, ‘ऐसा न हो कि धरती हमें भी निगल जाए।’


गदही मुझे देखकर तीन बार मेरे सम्‍मुख से हट गई। यदि वह मेरे सम्‍मुख से नहीं हटती तो मैं निश्‍चय ही तेरा वध कर डालता, पर उसको जीवित छोड़ देता।’


फिर भी कोरह के पुत्र नहीं मरे थे।


मेरे क्रोध के कारण अग्‍नि जल उठी है। वह अधोलोक के नीचे तक जलेगी। वह पृथ्‍वी और उसकी उपज को भस्‍म कर देगी, पर्वतों की नींव में आग लगा देगी।


धिक्‍कार इन लोगों को! ये काइन के मार्ग पर चल रहे हैं। ये तुच्‍छ लाभ के लिए बिलआम की तरह भटक गये और कोरह की तरह विद्रोह करने के कारण विनष्‍ट हो गये हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों