गिनती 15:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 अत: समस्त मंडली उसको पड़ाव के बाहर ले गई, और पत्थर मार-मारकर उसको मार डाला; जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 इसलिए लोग उसे डेरे से बाहर ले गए और उसे पत्थरों से मार डाला। उन्होंने यह वैसे ही किया जैसा मूसा को यहोवा ने आदेश दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 सो जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी उसी के अनुसार सारी मण्डली के लोगों ने उसको छावनी से बाहर ले जा कर पत्थरवाह किया, और वह मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 इस प्रकार जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी उसी के अनुसार सारी मण्डली के लोगों ने उसको छावनी से बाहर ले जाकर उस पर पथराव किया, और वह मर गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 तब सारी सभा ने उसे छावनी से दूर ले जाकर पत्थराव कर दिया, जैसा याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 इस प्रकार जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी उसी के अनुसार सारी मण्डली के लोगों ने उसको छावनी से बाहर ले जाकर पथरवाह किया, और वह मर गया। अध्याय देखें |