गिनती 12:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 कृपया, मिर्याम को उस मृतजात शिशु के समान न होने दीजिए जिसका आधा शरीर गला हुआ होता है, जब वह अपनी मां के पेट से बाहर आता है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 उसकी त्वचा का रंग उस प्रकार न उड़ने दे जैसा मरे हुए उत्पन्न बच्चे का होता है।” (कभी कभी इस प्रकार का बच्चा आधी गली हुई त्वचा के साथ उत्पन्न होता है।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और मरियम को उस मरे हुए के समान न रहने दे, जिसकी देह अपनी मां के पेट से निकलते ही अधगली हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और मरियम को उस मरे हुए के समान न रहने दे, जिसकी देह अपनी माँ के पेट से निकलते ही अधगली हो।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 ओह, उसे उस स्थिति में न छोड़ दीजिए, जो मृत-जात शिशु के समान, मानो प्रसव होते-होते उसकी आधी देह गल गई हो!” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 और मिर्याम को उस मरे हुए के समान न रहने दे, जिसकी देह अपनी माँ के पेट से निकलते ही अधगली हो।” अध्याय देखें |