Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 12:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 हारून ने मूसा से कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी! हमारे मूर्खतापूर्ण कार्य के लिए, हमारे पाप के लिए हमें दण्‍डित मत कीजिए!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तब हारून ने मूसा से कहा, “महोदय, कृपा करके जो मूर्खता भरा पाप हम लोगों ने किया है, उसके लिए क्षमा करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तब हारून मूसा से कहने लगा, हे मेरे प्रभु, हम दोनों ने जो मूर्खता की वरन पाप भी किया, यह पाप हम पर न लगने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तब हारून मूसा से कहने लगा, “हे मेरे प्रभु, हम दोनों ने जो मूर्खता की वरन् पाप भी किया, यह पाप हम पर न लगने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 इस पर अहरोन ने मोशेह से विनती की, “मेरे गुरु, मेरी आपसे विनती है, यह पाप हम पर न लगने दीजिए. यह हमारी निरी मूर्खता थी, जो हम यह पाप कर बैठे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तब हारून मूसा से कहने लगा, “हे मेरे प्रभु, हम दोनों ने जो मूर्खता की वरन् पाप भी किया, यह पाप हम पर न लगने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 12:11
15 क्रॉस रेफरेंस  

उसने राजा से कहा, ‘स्‍वामी, मुझ पर अधर्म का अभियोग मत लगाना। जिस दिन महाराज, मेरे स्‍वामी यरूशलेम से जा रहे थे तब मैंने, आपके सेवक ने जो अपराध किया था, उसका आप स्‍मरण नहीं कीजिए। कृपया उसकी ओर ध्‍यान भी मत दीजिए।


युद्ध-सेवा के योग्‍य पुरुषों की जनगणना करने के बाद दाऊद के हृदय ने उसे इस कार्य के लिए फटकारा। अत: उसने प्रभु से कहा, ‘मैंने यह कार्य कर महापाप किया। प्रभु, कृपाकर, अपने सेवक पर से यह अधर्म का बोझ दूर कर। मैं बड़ी मूर्खता का कार्य कर बैठा।’


अत: राजा ने परमेश्‍वर के जन से कहा, ‘कृपाकर, तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को शान्‍त करो और उससे मेरे लिए निवेदन करो कि मेरा हाथ ज्‍यों का त्‍यों हो जाए।’ परमेश्‍वर के जन ने प्रभु से निवेदन किया, और राजा का हाथ ज्‍यों का त्‍यों हो गया। जैसे वह पहले था, वैसा ही वह फिर हो गया।


सम्‍पूर्ण पृथ्‍वी पर प्रभु की दृष्‍टि यहां से वहां दौड़ती रहती है, ताकि वह अपने उन भक्‍तों को अपना सामर्थ्य दिखा सके जो निष्‍कलंक हृदय से प्रभु पर विश्‍वास करते हैं। किन्‍तु महाराज, आपने यह बहुत मूर्खतापूर्ण कार्य किया। इसलिए अब से आप निरन्‍तर युद्ध में जूझते रहेंगे।’


जैसा तुमने कहा था, अपनी भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल भी ले जाओ। तुम मुझे आशीर्वाद भी देना।’


यदि तूने अपनी प्रशंसा करने की मूर्खता की है, यदि तूने दुष्‍कर्म करने का षड्‍यन्‍त्र रचा है, तो अपने मुंह को बन्‍द रख।


नबी यिर्मयाह के पास आए, और उन से यह निवेदन किया, ‘कृपया, हमारा निवेदन स्‍वीकार कीजिए, और हम-सब बचे हुए लोगों के लिए अपने प्रभु परमेश्‍वर से प्रार्थना कीजिए (आप स्‍वयं अपनी आंखों से देख रहे हैं, कि पहले हम संख्‍या में कितने अधिक थे, और अब कितने थोड़े रह गए हैं।),


लोगों ने मूसा की दुहाई दी। मूसा ने प्रभु से प्रार्थना की। तब आग बुझ गई।


कृपया, मिर्याम को उस मृतजात शिशु के समान न होने दीजिए जिसका आधा शरीर गला हुआ होता है, जब वह अपनी मां के पेट से बाहर आता है।’


शिमोन ने उत्तर दिया, “आप लोग ही प्रभु से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए, जिससे आपने जो बातें कही हैं, उन में एक भी मुझ पर न बीते।”


देखो, शैतान के सभागृह के उन सदस्‍यों को, जो अपने को यहूदा-वासी कहते हैं, किन्‍तु यहूदा के नहीं हैं और झूठ बोलते हैं, मैं उनको बाध्‍य करूँगा कि वे आ कर तुम्‍हारे चरणों पर गिरें और यह जानें कि मैं तुम से प्रेम करता हूँ।


लोगों ने शमूएल से कहा, ‘अपने प्रभु परमेश्‍वर से हमारे लिए, अपने सेवकों के लिए, प्रार्थना कीजिए जिससे हम मर न जाएँ। निस्‍सन्‍देह हमने अपने सब पापों के अतिरिक्‍त एक और दुष्‍कर्म किया, और अपने लिए राजा की माँग की।’


इसलिए इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर की यह घोषणा है: “यद्यपि मैंने निस्‍सन्‍देह यह कहा था कि तेरा पितृ-कुल सदा मेरे सम्‍मुख रह कर मेरी सेवा करेगा, और मेरा कृपा-पात्र बनेगा, तथापि अब मुझ-प्रभु की यह गंभीर घोषणा है: मेरी यह बात मुझ से दूर हो! मैं अपने आदर करने वालों का आदर करूँगा, और मुझे तुच्‍छ समझने वालों को तुच्‍छ समझूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों