Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 11:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 मांस अभी उनके दांतों के मध्‍य फंसा ही था, वे उसको चबा ही न पाए थे कि प्रभु का क्रोध उनके प्रति भड़क उठा। प्रभु ने उन्‍हें एक व्‍यापक महामारी से मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 लोगों ने माँस खाना आरम्भ किया किन्तु यहोवा बहुत क्रोधित हुआ। जब माँस उनके मुँह में था और लोग जब तक इसको खाना खत्म करें इसके पहले ही, यहोवा ने एक बीमारी लोगों में फैला दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 मांस उनके मुंह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे, कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उन को बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 मांस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 जब वह मांस उनके मुख में ही था, वे इसे चबा भी न पाए थे कि याहवेह का क्रोध इन लोगों के प्रति भड़क उठा और उन्होंने इन लोगों पर अत्यंत घोर महामारी ड़ाल दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 माँस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 11:33
10 क्रॉस रेफरेंस  

वह बुराई को छोड़ना पसन्‍द नहीं करता, वह उसको अपने पास सम्‍भालकर रखता है;


उसका पेट भरने के लिए परमेश्‍वर अपनी क्रोधाग्‍नि उस पर भेजेगा; और वह उसकी अंतड़ियों में उसे बरसाएगा।


उसने आकाश में पुरवइया बहाई, और अपनी शक्‍ति से दक्‍खिनी वायु हांकी।


वे उन्‍हें खाकर तृप्‍त हुए; यों परमेश्‍वर ने उन्‍हें उनकी लालसा के अनुसार भोजन दिया।


जो मनुष्‍य कोरह-काण्‍ड में मर चुके थे, उनके अतिरिक्‍त इस महामारी में मरने वालों की संख्‍या चौदह हजार सात सौ थी।


मूसा ने ऐसा ही किया। जो आज्ञा प्रभु ने उन्‍हें दी थी, उसी के अनुसार उन्‍होंने किया।


फिर भी महामारी में मारे गए लोगों की संख्‍या चौबीस हजार थी।


प्रभु तुझ को मिस्री फोड़ों से, बवासीर, दाद और खुजली से ऐसा पीड़ित करेगा कि तू उनसे स्‍वस्‍थ नहीं हो सकेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों