Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 11:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 माँस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 लोगों ने माँस खाना आरम्भ किया किन्तु यहोवा बहुत क्रोधित हुआ। जब माँस उनके मुँह में था और लोग जब तक इसको खाना खत्म करें इसके पहले ही, यहोवा ने एक बीमारी लोगों में फैला दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 मांस उनके मुंह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे, कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उन को बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 मांस अभी उनके दांतों के मध्‍य फंसा ही था, वे उसको चबा ही न पाए थे कि प्रभु का क्रोध उनके प्रति भड़क उठा। प्रभु ने उन्‍हें एक व्‍यापक महामारी से मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 मांस उनके मुँह ही में था, और वे उसे खाने न पाए थे कि यहोवा का कोप उन पर भड़क उठा, और उसने उनको बहुत बड़ी मार से मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 जब वह मांस उनके मुख में ही था, वे इसे चबा भी न पाए थे कि याहवेह का क्रोध इन लोगों के प्रति भड़क उठा और उन्होंने इन लोगों पर अत्यंत घोर महामारी ड़ाल दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 11:33
10 क्रॉस रेफरेंस  

और वह उसे बचा रखे और न छोड़े, वरन् उसे अपने तालू के बीच दबा रखे,


ऐसा होगा, कि उसका पेट भरने पर होगा, परमेश्वर अपना क्रोध उस पर भड़काएगा, और रोटी खाने के समय वह उस पर पड़ेगा।


उसने आकाश में पुरवाई को चलाया, और अपनी शक्ति से दक्षिणी बहाई;


और वे खाकर अति तृप्त हुए, और उसने उनकी कामना पूरी की।


और जो कोरह के संग भागी होकर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हजार सात सौ थे। (1 कुरि. 10:10)


और मूसा ने यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार ही किया।


और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए। (1 कुरि. 10:8)


यहोवा तुझको मिस्र के से फोड़े, और बवासीर, और दाद, और खुजली से ऐसा पीड़ित करेगा, कि तू चंगा न हो सकेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों