एज्रा 6:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 उन्होंने इस प्रतिष्ठापन-पर्व पर परमेश्वर को एक सौ बछड़े, दो सौ मेढ़े, चार सौ मेमने चढ़ाए। इनके अतिरिक्त उन्होंने पाप-बलि में इस्राएली कौम के बारह कुलों की संख्या के अनुरूप बारह बकरे भी चढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 उन्होंने परमेश्वर के मन्दिर को इस प्रकार समर्पित किया: उन्होंने एक सौ बैल, दो सौ मेंढ़े और चार सौ मेमने भेंट किये और उन्होंने पूरे इस्राएल के लिये पाप भेंट के रूप में बारह बकरे भेंट किये अर्थात् इस्राएल के बारह परिवार समूह में से हर एक के लिए एक बकरा भेंट किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और उस भवन की प्रतिष्ठा में उन्होंने एक सौ बैल और दो सौ मेढ़े और चार सौ मेम्ने और फिर सब इस्राएल के निमित्त पापबलि कर के इस्राएल के गोत्रें की गिनती के अनुसार बारह बकरे चढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 उस भवन की प्रतिष्ठा में उन्होंने एक सौ बैल, और दो सौ मेढ़े, और चार सौ मेम्ने, और फिर सब इस्राएल के निमित्त पापबलि करके इस्राएल के गोत्रों की गिनती के अनुसार बारह बकरे चढ़ाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 परमेश्वर के इस भवन के अर्पण-उत्सव में उन्होंने 100 बछड़े, 200 मेढ़े, 400 मेमने अर्पित किए तथा इस्राएल के निमित्त पापबलि करके 12 बकरे इस्राएल के बारह गोत्रों के अनुसार अर्पित किए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 उस भवन की प्रतिष्ठा में उन्होंने एक सौ बैल और दो सौ मेढ़े और चार सौ मेम्ने और फिर सब इस्राएल के निमित्त पापबलि करके इस्राएल के गोत्रों की गिनती के अनुसार बारह बकरे चढ़ाए। अध्याय देखें |