Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 6:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 तब इस्राएलियों, पुरोहितों, उपपुरोहितों और निष्‍कासन से लौटे हुए सब लोगों ने परमेश्‍वर के भवन का प्रतिष्‍ठापन- पर्व आनन्‍द-उल्‍लास से मनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 तब इस्राएल के लोगों ने अत्यन्त उल्लास के साथ परमेश्वर के मन्दिर का समर्पण उत्सव मनाया। याजक, लेवीवंशी, और बन्धुवाई से वापस आए अन्य सभी लोग इस उत्सव में सम्मिलित हुये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 इस्राएली, अर्थात याजक लेवीय और और जितने बन्धुआई से आए थे उन्होंने परमेश्वर के उस भवन की प्रतिष्ठा उत्सव के साथ की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 इस्राएली, अर्थात् याजक, लेवीय और अन्य जितने बँधुआई से आए थे उन्होंने परमेश्‍वर के उस भवन की प्रतिष्‍ठा उत्सव के साथ की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 इस्राएल वंशज, पुरोहित, लेवी तथा शेष रहनेवालों ने बड़े ही आनंदपूर्वक परमेश्वर के भवन के अर्पण के उत्सव को मनाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 इस्राएली, अर्थात् याजक लेवीय और जितने बँधुआई से आए थे उन्होंने परमेश्वर के उस भवन की प्रतिष्ठा उत्सव के साथ की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 6:16
21 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् राजा तथा उसके साथ सब इस्राएलियों ने प्रभु के सम्‍मुख पशुओं की बलि अर्पित की।


राजा सुलेमान ने सहभागिता-बलि में प्रभु को बाईस हजार बैल, और एक लाख बीस हजार भेड़ें चढ़ाई। इस प्रकार राजा और इस्राएली लोगों ने प्रभु के भवन को प्रभु की महिमा के लिए अर्पित किया।


यों सब इस्राएली प्रभु की विधान-मंजूषा को उठाकर ले चले। वे जय-जयकार कर रहे थे। वे नरसिंगे और तुरहियां फूंक रहे थे। वे झांझ बजा रहे थे। वे सारंगी और वीणा पर राग-रागिनियां बजा रहे थे।


निष्‍कासन से लौटने के बाद जो लोग सर्वप्रथम अपने पैतृक नगरों में, अपने पैतृक भूमि-क्षेत्रों में पुन: बसे, वे ये थे : इस्राएल प्रदेश के नागरिक, पुरोहित, लेवीय उपपुरोहित और यरूशलेम मन्‍दिर के सेवक।


इसके पश्‍चात् राजा हिजकियाह और उसके उच्‍चाधिकारियों ने उप-पुरोहितों को आदेश दिया कि वे राजा दाऊद तथा द्रष्‍टा आसाफ के रचे हुए गीतों से प्रभु का स्‍तुति-गान करें। अत: उप-पुरोहितों ने हर्ष और उल्‍लास से स्‍तुति-गान गाए, और राजा तथा उसके साथ उपस्‍थित आराधकों ने प्रभु के सम्‍मुख सिर झुकाकर आराधना की।


सात दिन की समाप्‍ति पर आराधकों की धर्मसभा ने परस्‍पर विचार-विमर्श कर यह निश्‍चय किया कि पर्व सात दिन और मनाया जाए। अत: उन लोगों ने और सात दिन तक आनन्‍द-उल्‍लास से पर्व मनाया।


यरूशलेम में चारों ओर हर्ष ही हर्ष था। इस्राएल देश के राजा दाऊद के पुत्र सुलेमान के समय के बाद ऐसा आनन्‍द यरूशलेम में कभी नहीं मनाया गया था।


राजा सुलेमान ने बलि में प्रभु को बाईस हजार बछड़े और एक लाख बीस हजार भेड़ें चढ़ाईं। इस प्रकार राजा और सब इस्राएली लोगों ने परमेश्‍वर के भवन को उस की महिमा के लिए अर्पित किया।


जब यहूदा और बिन्‍यामिन कुलों के बैरी सामरियों ने सुना कि स्‍वदेश लौटे हुए निष्‍कासित लोग इस्राएली कौम के परमेश्‍वर, ‘प्रभु’ के लिए एक मन्‍दिर बना रहे हैं,


उन्‍होंने सात दिन तक बेखमीर रोटी का पर्व आनन्‍द-उल्‍लास से मनाया; क्‍योंकि प्रभु ने उन्‍हें आनंदित किया था, और असीरिया के सम्राट का हृदय उनकी ओर उन्‍मुख किया था। असीरिया के सम्राट ने इस्राएली कौम के परमेश्‍वर के भवन के निर्माण में उनकी सहायता की थी।


जब यरूशलेम की शहरपनाह की प्रतिष्‍ठा का समय आया, तब जगह-जगह उपपुरोहितों को ढूंढ़ा गया, ताकि उनको यरूशलेम में लाया जाए और शहरपनाह की प्रतिष्‍ठा का पर्व आनन्‍द-उल्‍लास से परमेश्‍वर को धन्‍यवाद देते हुए, झांझ, सारंगी, और वीणा के साथ गीत-भजन गाते हुए मनाया जाए।


उस समय लोगों ने बड़ी-बड़ी बलि चढ़ाई, और आनन्‍द मनाया; क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उन्‍हें बहुत आनन्‍द मनाने का अवसर प्रदान किया था। स्‍त्रियों और बच्‍चों ने भी आनन्‍द मनाया। यरूशलेम का आनन्‍द-स्‍वर दूर-दूर तक सुनाई दे रहा था।


इस प्रकार पुरोहित, उपपुरोहित और अन्‍य कुछ लोग यरूशलेम नगर में रहने लगे। मन्‍दिर के द्वारपाल, गायक और सेवक अपनी-अपनी बस्‍ती में बस गए। सब इस्राएली अपने-अपने नगरों में रहने लगे। जब सातवां महीना आरम्‍भ हुआ तब तक इस्राएली लोग अपने-अपने पैतृक नगर में बस चुके थे।


फिर उसने उनसे कहा, ‘अब जाओ, अच्‍छे से अच्‍छा भोजन खाओ, और मधु तथा मीठा रस पीओ। उन गरीबों को भोजन खिलाओ, जिनके घर में चूल्‍हा भी नहीं जलता है, क्‍योंकि आज का दिन हमारे प्रभु के लिए पवित्र है। उदास मत हो; क्‍योंकि प्रभु का आनन्‍द तुम्‍हारी शक्‍ति है।’


जब यात्रियों ने मुझसे कहा, आओ, हम प्रभु के घर चलें,’ तब मैं आनन्‍दित हुआ!


कर्मचारियों ने दानिएल को राजा बेलशस्‍सर के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। राजा ने दानिएल से कहा, ‘क्‍या तुम वही निष्‍कासित दानिएल हो जो यहूदा प्रदेश से बन्‍दी बन कर आए थे, और जिसको मेरे पिता यहूदा प्रदेश से लाए थे?


उन दिनों यरूशलेम में मन्‍दिर का प्रतिष्‍ठान-पर्व मनाया जा रहा था। शीत ऋतु का समय था।


तुम वहीं अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख भोजन करना। तुम अपने समस्‍त परिवार के साथ अपने उद्यम के लिए आनन्‍द मनाना, जिस पर तुम्‍हारे प्रभु परमेश्‍वर ने आशिष दी है।


आप लोग प्रभु में हर समय आनन्‍दित रहें। मैं फिर कहता हूँ, आनन्‍दित रहें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों