Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 2:65 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

65 इनके अतिरिक्‍त उनके नौकर-चाकरों की संख्‍या सात हजार तीन सौ सैंतीस तथा मन्‍दिर के गायक-गायिकाओं की संख्‍या दो सौ थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

65 इन को छोड़ इनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियां और दो सौ गान वाले और गाने वालियां थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

65 इनको छोड़ इनके सात हज़ार तीन सौ सैंतीस दास–दासियाँ और दो सौ गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

65 इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

65 इनको छोड़ इनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियाँ और दो सौ गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 2:65
13 क्रॉस रेफरेंस  

आज मैं अस्‍सी वर्ष का हूँ। क्‍या मैं इस उम्र में भले और बुरे की पहचान कर सकता हूँ? अब क्‍या मुझमें खाने-पीने की रुचि रह गई है? अब क्‍या मैं गायक-गायिकाओं का मधुर गीत सुन सकता हूँ? ऐसी स्‍थिति में आपका यह सेवक अपने स्‍वामी पर, महाराज पर भार क्‍यों बने?


नबी यिर्मयाह ने भी राजा योशियाह की स्‍मृति में एक शोक गीत रचा था। आज भी लोक गायक और गायिकाएं अपने शोकगीतों में योशियाह का उल्‍लेख करते हैं। योशियाह के सम्‍बन्‍ध में शोकगीत गाना वास्‍तव में एक प्रथा बन गया है। ये शोकगीत “विलाप गीत” की पुस्‍तक में लिखे हुए हैं।


समस्‍त इस्राएली जनसमुदाय की संख्‍या बयालीस हजार तीन सौ साठ थी।


उनके पास सात सौ छत्तीस घोड़े, दो सौ पैंतीस खच्‍चर,


इनके अतिरिक्‍त उनके नौकर-चाकरों की संख्‍या सात हजार तीन सौ सैंतीस तथा मन्‍दिर के गायक-गायिकाओं की संख्‍या दो सौ पैंतालीस थी।


गायक आगे हैं, वादक पीछे, उनके मध्‍य कन्‍याएं डफ बजा रही हैं।


इनके अतिरिक्‍त मैंने राजाओं और प्रदेशों का सोना, चांदी और धन भी अपने पास इकट्ठा कर रखा था। मेरे दरबार में अनेक गायिकाएँ और गायक थे। मेरे पास पुरुष का दिल बहलानेवाली अनेक रखेल स्‍त्रियाँ भी थीं।


जब येशु अधिकारी के घर पहुँचे और बाँसुरी बजाने वालों को और लोगों को रोते-पीटते देखा


परन्‍तु यदि वह सेवक अपने मन में कहे, ‘मेरा स्‍वामी आने में देर कर रहा है’ और वह दास-दासियों को पीटने, खाने-पीने और नशेबाजी करने लगे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों