एज्रा 2:65 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)65 इनको छोड़ इनके सात हज़ार तीन सौ सैंतीस दास–दासियाँ और दो सौ गानेवाले और गानेवालियाँ थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible65 इन को छोड़ इनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियां और दो सौ गान वाले और गाने वालियां थीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)65 इनके अतिरिक्त उनके नौकर-चाकरों की संख्या सात हजार तीन सौ सैंतीस तथा मन्दिर के गायक-गायिकाओं की संख्या दो सौ थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल65 इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201965 इनको छोड़ इनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियाँ और दो सौ गानेवाले और गानेवालियाँ थीं। अध्याय देखें |