उत्पत्ति 24:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 वरन् तुम मेरे पितृगृह और मेरे कुटुम्बियों के पास जाकर मेरे पुत्र के लिए वधू लाओगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 इसलिए तुम्हें वचन देना होगा कि तुम मेरे पिता के देश को जाओगे। मेरे परिवार में जाओ और मेरे पुत्र के लिए एक दुल्हन चुनो।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 मैं उसके पिता के घर, और कुल के लोगों के पास जा कर उसके पुत्र के लिये एक स्त्री ले आऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 मैं उसके पिता के घर और कुल के लोगों के पास जाकर उसके पुत्र के लिये एक स्त्री ले आऊँगा।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल38 बल्कि तू मेरे पिता के घर और मेरे कुटुंबियों में जाकर मेरे बेटे के लिए स्त्री ले आना।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 पर तुम मेरे पिता के परिवार, मेरे अपने वंश में जाना, और मेरे पुत्र के लिए एक पत्नी लाना.’ अध्याय देखें |