Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 21:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 अब्राहम बोले, ‘मैं शपथ खाता हूँ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 इब्राहीम ने कहा, “मैं वचन देता हूँ कि तुमसे मैं वैसा ही व्यवहार करूँगा जैसा तुमने मेरे साथ व्यवहार किया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 इब्राहीम ने कहा, मैं किरिया खाऊंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाऊँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाता हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 अब्राहाम ने कहा, “मैं आपसे वायदा करता हूं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 21:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

एक मनुष्‍य, जो भागकर बच गया था, इब्रानी जाति के अब्राम के पास आया, और उन्‍हें यह समाचार दिया। अब्राम बांज वृक्षों के जंगल में रहते थे। यह जंगल एमोरी जाति के ममरे नामक व्यक्‍ति का था। वह एशकोल और आनेर का भाई था। ये तीनों अब्राम के सन्‍धिबद्ध मित्र थे।


अतएव अब मुझसे परमेश्‍वर की शपथ खाइए, कि आप न मुझसे, न मेरी सन्‍तान और न मेरे वंश से छल-कपट करेंगे। वरन् जैसा मैंने आपके साथ प्रेममय व्‍यवहार किया है, वैसा ही आप मेरे और मेरे देश के साथ, जहाँ आप प्रवास करते हैं, व्‍यवहार करेंगे।’


पर जब अब्राहम ने अपने एक कुएं के विषय में, जिस पर अबीमेलक के सेवकों ने कब्‍जा कर लिया था, उससे शिकायत की


पर याकूब ने कहा, ‘मुझसे शपथ खा।’ यूसुफ ने उनसे शपथ खाई। याकूब ने पलंग के सिरहाने पर अपना सिर झुकाकर वन्‍दना की।


जहाँ तक हो सके, अपनी ओर से सब के साथ शान्‍तिपूर्ण संबंध रखें।


लोग अपने से बड़े का नाम ले कर शपथ खाते हैं। उन में शपथ द्वारा कथन की पुष्‍टि होती है और सारा विवाद समाप्‍त हो जाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों