Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 21:24 - सरल हिन्दी बाइबल

24 अब्राहाम ने कहा, “मैं आपसे वायदा करता हूं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 इब्राहीम ने कहा, “मैं वचन देता हूँ कि तुमसे मैं वैसा ही व्यवहार करूँगा जैसा तुमने मेरे साथ व्यवहार किया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 इब्राहीम ने कहा, मैं किरिया खाऊंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 अब्राहम बोले, ‘मैं शपथ खाता हूँ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाऊँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाता हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 21:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

और युद्ध क्षेत्र से भागकर एक व्यक्ति ने इब्री अब्राम को ये बातें बताई. अब्राम तो उस समय ममरे नामक व्यक्ति, जो अमोरी जाति का था, उसके बड़े बलूत पेड़ों के पास रहता था. ममरे, एशकोल एवं ऐनर का भाई था; और इन्होंने अब्राम से वाचा बांधी थी.


इसलिये आप हमसे वायदा कीजिये कि आप मुझे, मेरे वंशजों से अथवा मेरी भावी पीढ़ियों से कभी धोखा नहीं करेंगे, लेकिन आप हम सब पर दया करना-जैसा मैंने आपसे किया था.”


और अब्राहाम ने अबीमेलेक से उस कुएं के विषय में कहा, जिसे अबीमेलेक के सेवकों ने ले लिया था.


याकोब ने कहा, “मुझसे वायदा करो!” योसेफ़ ने उनसे वायदा किया और इस्राएल खाट के सिरहाने की ओर झुक गए.


यदि संभव हो तो यथाशक्ति सभी के साथ मेल बनाए रखो.


मनुष्य तो स्वयं से बड़े व्यक्ति की शपथ लेता है; तब दोनों पक्षों के लिए पुष्टि के रूप में ली गई शपथ सभी झगड़ों का अंत कर देती है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों