Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 39:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 वह डर पर हँसता है, वह शत्रु से घबराता नहीं है; वह तलवार के भय से पीठ नहीं फेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 घोड़ा डर की हँसी उड़ाता है क्योंकि वह कभी नहीं डरता। घोड़ा कभी भी युद्ध से मुख नहीं मोड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 वह डर की बात पर हंसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 वह डर की बात पर हँसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 आतंक को देख वह हंस पड़ता है उसे किसी का भय नहीं होता; तलवार को देख वह पीछे नहीं हटता.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 वह डर की बात पर हँसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 39:22
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अण्‍डों से बच्‍चे निकलने पर वह उनके साथ निर्दय व्‍यवहार करती है, मानो वे उसके नहीं, वरन् किसी और के बच्‍चे हैं! अण्‍डे देने का कष्‍ट निष्‍फल हो सकता है, पर उसको इस बात की चिन्‍ता नहीं होती।


जब वह सीधी होकर उड़ने के लिए अपने पंख फैलाती है, तब वह अपनी तीव्र गति के कारण घोड़े और उसके सवार का मजाक उड़ाती है।


जब वह शस्‍त्रों से सज्‍जित शत्रु का सामना करने के लिए निकलता है तब वह घाटी में टाप मारता है, और अपनी शक्‍ति पर हर्षित होता है।


उस पर तरकश के तीर बरसते हैं, चमकते भाले और सांग उस पर खड़खड़ाते हैं।


उसके समान निडर प्राणी पृथ्‍वी पर दूसरा कोई नहीं है।


चाबुक की आवाज, पहियों के घूमने की आवाज सुनाई दे रही है। घोड़े दौड़ रहे हैं, रथ भाग रहे हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों