Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




अय्यूब 39:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 वह डर की बात पर हँसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 घोड़ा डर की हँसी उड़ाता है क्योंकि वह कभी नहीं डरता। घोड़ा कभी भी युद्ध से मुख नहीं मोड़ता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 वह डर की बात पर हंसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 वह डर पर हँसता है, वह शत्रु से घबराता नहीं है; वह तलवार के भय से पीठ नहीं फेरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 आतंक को देख वह हंस पड़ता है उसे किसी का भय नहीं होता; तलवार को देख वह पीछे नहीं हटता.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 वह डर की बात पर हँसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 39:22
6 क्रॉस रेफरेंस  

धरती पर उसके तुल्य और कोई नहीं है, जो ऐसा निर्भय बनाया गया है।


जिस समय वह भागने के लिये अपने पंख फैलाती है, तब घोड़े और उसके सवार दोनों को कुछ नहीं समझती है।


वह अपने बच्‍चों से ऐसी कठोरता करती है कि मानो उसके नहीं हैं; यद्यपि उसका कष्‍ट अकारथ होता है, तौभी वह निश्‍चिन्त रहती है;


वह तराई में टाप मारता है और अपने बल से हर्षित रहता है, वह हथियारबन्दों का सामना करने को निकल पड़ता है।


तर्कश और चमकता हुआ सांग और भाला उस पर खड़खड़ाता है।


कोड़ों की फटकार और पहियों की घड़घड़ाहट हो रही है; घोड़े कूदते–फाँदते और रथ उछलते चलते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों