Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 39:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 नहीं! क्‍योंकि वह अण्‍डे भूमि पर देती है, और उनको लावारिस छोड़ देती है; धूलि की गर्मी ही उनको सेती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 शुतुरमुर्ग धरती पर अण्डे देती है, और वे रेत में सेये जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 क्योंकि वह तो अपने अण्डे भूमि पर छोड़ देती और धूलि में उन्हें गर्म करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 क्योंकि वह तो अपने अण्डे भूमि पर छोड़ देती और धूलि में उन्हें गर्म करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 शुतुरमुर्ग तो अपने अंडे भूमि पर रख उन्हें छोड़ देती है, मात्र भूमि की उष्णता ही रह जाती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 क्योंकि वह तो अपने अण्डे भूमि पर छोड़ देती और धूलि में उन्हें गर्म करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 39:14
5 क्रॉस रेफरेंस  

‘शुतुरमुर्गी अण्‍डे देते समय आनन्‍द से अपने पंख फुलाती है; किन्‍तु क्‍या उसके ये पंख और डैने अण्‍डों के प्रति उसके स्‍नेह को प्रकट करते हैं?


शुतुरमुर्गी ध्‍यान नहीं देती कि उसके अण्‍डे किसी के पैरों से कुचले जा सकते हैं; वन-पशु के पाँव उनको रौंद सकते हैं।


घर छोड़कर चला जानेवाला आदमी उस पक्षी की तरह भटकता है, जो अपने घोंसले से दूर चला गया है।


फिर वह मनुष्‍य के लिए इंधन की लकड़ी बन जाता है। मनुष्‍य उसकी कुछ लकड़ी जलाकर आग तापता है। वह उसको चूल्‍हे में जलाकर उस पर रोटी सेंकता है। वह उससे देवता बनाता है, और झुककर उसकी वंदना करता है। वह उस पर मूर्ति खोदता और भूमि पर लेटकर उसको प्रणाम करता है।


सियार भी थन पसार कर अपने बच्‍चों को दूध पिलाती है; किन्‍तु मेरे लोगों की बेटी, वन की शुतुरमुर्गी की तरह निष्‍ठुर हो गई है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों