Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 31:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 अथवा यदि मैंने नगर के प्रवेश-द्वार पर अपने सहायकों को देखकर किसी पितृहीन व्यक्‍ति पर हाथ उठाया है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 यदि कोई मैंने अनाथ को छलने का जतन अदालत में किया हो यह जानकर की मैं जीतूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 वा यदि मैं ने फाटक में अपने सहायक देख कर अनाथों के मारने को अपना हाथ उठाया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 या यदि मैं ने फाटक में अपने सहायक देखकर अनाथों के मारने को अपना हाथ उठाया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 यदि मैंने किसी पितृहीन पर प्रहार किया हो, क्योंकि नगर चौक में कुछ लोग मेरे पक्ष में हो गए थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 या यदि मैंने फाटक में अपने सहायक देखकर अनाथों के मारने को अपना हाथ उठाया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 31:21
13 क्रॉस रेफरेंस  

तुमने विधवाओं को खाली हाथ भगा दिया; तुमने पितृहीन बालकों के हाथ तोड़ डाले।


‘कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पितृहीन बालक को मां की छाती से छीन लेते हैं; वे गरीब कर्जदार के बच्‍चे को अपने पास बन्‍धक में रखते हैं।


क्‍योंकि मैं दुहाई देने वाले गरीब को बचाता था, मैं अनाथ बच्‍चे को छुड़ाता था, जिसकी मदद करनेवाला कोई न था।


जब मैं घर से निकलकर नगर के प्रवेश-द्वार पर आता था, और वहाँ चौक पर अपना आसन जमाता था,


यदि मैंने अकेले ही कभी भोजन किया, और मेरे भोजन में अनाथ बालक सम्‍भागी नहीं हुआ;


और उसको अपनी भेड़ों के ऊन के वस्‍त्र नहीं दिए और उसने ठण्‍ड से मुक्‍त हो मुझे आशीर्वाद न दिया हो,


तुम पितृहीन बच्‍चे पर, चिट्ठी डाल कर, उसको गुलाम बना सकते हो; तुम अपने मित्र तक का सौंदा कर सकते हो!


असहाय और अनाथ का न्‍याय करो, पीड़ित और निर्धन को निर्दोष सिद्ध करो।


वे मोटे हो गए हैं, उनके शरीर पर चर्बी चढ़ गई है। उनके लिए दुष्‍कर्म करने की कोई सीमा नहीं है वे निष्‍पक्ष होकर न्‍याय नहीं करते। वे अनाथों के न्‍याय की उपेक्षा कर अपना उल्‍लू सीधा करते हैं। वे गरीबों के हक की रक्षा नहीं करते।


तेरे निवासी अपने माता-पिता का आदर नहीं करते। तुझ में अस्‍थायी रूप से प्रवास करनेवाले विदेशियों पर अत्‍याचार होता है। अनाथ बच्‍चों और विधवाओं को न्‍याय नहीं मिलता है।


उनके हाथ में दुष्‍कर्म हैं, वे कुकर्म करने में निपुण हैं। शासक और न्‍यायाधीश घूस मांगते हैं। बड़े लोग मनमानी करते हैं। यों ये सब मिलकर कुचक्र रचते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों