Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 31:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 और उसको अपनी भेड़ों के ऊन के वस्‍त्र नहीं दिए और उसने ठण्‍ड से मुक्‍त हो मुझे आशीर्वाद न दिया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 तो मैं सदा उन लोगों को वस्त्र देता रहा, मैंने उन्हें गर्म रखने को मैंने स्वयं अपनी भेड़ों के ऊन का उपयोग किया, तो वे मुझे अपने समूचे मन से आशीष दिया करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और उसको अपनी भेड़ों की ऊन के कपड़े न दिए हों, और उसने गर्म हो कर मुझे आशीर्वाद न दिया हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 और उसको अपनी भेड़ों की ऊन के कपड़े न दिए हों, और उसने गर्म होकर मुझे आशीर्वाद न दिया हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 ऐसों को तो मैं ऊनी वस्त्र प्रदान करता रहा हूं, जो मेरी भेडों के ऊन से बनाए गए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 और उसको अपनी भेड़ों की ऊन के कपड़े न दिए हों, और उसने गर्म होकर मुझे आशीर्वाद न दिया हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 31:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

तुमने अपने भाई-बन्‍धु के बन्‍धक अकारण रख लिये हैं; तुमने नग्‍न व्यक्‍तियों के भी कपड़े उतार लिये हैं!


जो व्यक्‍ति मेरा बात सुनता, वह मुझे धन्‍य कहता था; जो मनुष्‍य मुझे देखता, वह मेरा समर्थन करता था।


मरणासन्न व्यक्‍ति का आशीर्वाद मुझे मिलता था, निराश्रित विधवा का हृदय मेरी सहायता पाकर आनन्‍द से गाता था।


यदि मेरी आंखों के सामने कोई गरीब वस्‍त्र के अभाव में ठण्‍ड के कारण मर गया अथवा मैंने किसी गरीब को वस्‍त्रहीन देखा


अथवा यदि मैंने नगर के प्रवेश-द्वार पर अपने सहायकों को देखकर किसी पितृहीन व्यक्‍ति पर हाथ उठाया है


तब मेमनों के ऊन से तेरे लिए वस्‍त्रों की व्‍यवस्‍था होती है और बकरों की कीमत से तू खेत मोल लेता है।


अपना भोजन भूखों को खिलाना, बेघर गरीब को अपने घर में जगह देना, किसी को नंगे देखकर उसे कपड़े पहिनाना, अपने जरूरतमन्‍द भाई-बहिन से मुंह न छिपाना।


किसी पर अत्‍याचार नहीं करता। वह कर्जदार की गिरवी की वस्‍तु को नहीं हड़पता। वह चोरी नहीं करता। वह भूखे को अपना भोजन देता और नंगे को अपना कपड़ा ओढ़ाता है।


‘स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: “प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने जाति-भाई के साथ सच्‍चाई से न्‍याय करे, उसके प्रति करुणा और दया का व्‍यवहार करे।


जब सूर्यास्‍त होने लगेगा जब तू उसकी चादर अवश्‍य लौटा देना, जिससे वह रात में चादर ओढ़कर सो सके, और तुझे आशिष दे। तेरे प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में तेरा यह कार्य धार्मिक माना जाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों