Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 23:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 क्‍योंकि मैं चारों और अन्‍धकार से घिरा हुआ हूँ; गहन अन्‍धकार ने मेरे मुख को ढक लिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 यद्यपि मेरा मुख सघन अंधकार ढकता है तो भी अंधकार मुझे चुप नहीं कर सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 इसलिये कि मैं इस अन्धयारे से पहिले काट डाला न गया, और उसने घोर अन्धकार को मेरे साम्हने से न छिपाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 क्योंकि मैं अंधकार से घिरा हुआ हूँ, और घोर अंधकार ने मेरे मुँह को ढाँप लिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 किंतु अंधकार मुझे चुप नहीं रख सकेगा, न ही वह घोर अंधकार, जिसने मेरे मुख को ढक कर रखा है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 क्योंकि मैं अंधकार से घिरा हुआ हूँ, और घोर अंधकार ने मेरे मुँह को ढाँप लिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 23:17
10 क्रॉस रेफरेंस  

इसीलिए, मैं तुझे तेरे पूर्वजों के साथ सुलाऊंगा। तू शान्‍ति से अपनी कबर में सोएगा। जो विपत्ति मैं इस स्‍थान पर तथा इसके निवासियों पर ढाहूंगा, वह तू अपनी आंखों से नहीं देखेगा।’ राजा योशियाह के दरबारी लौटे और उन्‍होंने राजा को यह सन्‍देश दिया।


‘प्रभु, तूने मुझे कोख से बाहर क्‍यों निकाला? भला होता कि मैं जन्‍मते ही मर जाता और मुझे कोई नहीं देखता।


तब मेरा होना न होने के बराबर होता; मैं कोख से सीधे कबर में दफन हो जाता!


उसे विश्‍वास नहीं होता कि वह घोर अन्‍धकार से बच निकलेगा; उसके सिर पर तलवार लटकती रहती है!


वह प्रकाश से अन्‍धकार में फेंक दिया जाता है; वह संसार के बाहर खदेड़ दिया जाता है।


उसके तम्‍बू का प्रकाश अन्‍धकार में बदल जाता है; उसके ऊपर का दीया बुझ जाता है।


प्रभु ने मेरे मार्ग पर बाधा खड़ी कर दी है, अत: मैं आगे नहीं जा सकता! उसने मेरे पथ को अन्‍धकारमय कर दिया है।


तुम्‍हारा प्रकाश अन्‍धकार में बदल गया है; अत: तुम्‍हें दिखाई नहीं देता; तुम विनाश की बाढ़ में डूब रहे हो!


काश! वह प्रसन्न होकर मुझे रौंद देता, वह मुझ पर हाथ उठाता, और मुझे मार डालता!


जब धार्मिक मनुष्‍य मरता है, तब इस पर कोई ध्‍यान नहीं देता। भक्‍त मनुष्‍य उठा लिये जाते हैं, पर यह बात कोई नहीं समझता : विपत्ति आने से पूर्व प्रभु भक्‍त मनुष्‍य को उठा लेता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों