अय्यूब 23:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 किंतु अंधकार मुझे चुप नहीं रख सकेगा, न ही वह घोर अंधकार, जिसने मेरे मुख को ढक कर रखा है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 यद्यपि मेरा मुख सघन अंधकार ढकता है तो भी अंधकार मुझे चुप नहीं कर सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 इसलिये कि मैं इस अन्धयारे से पहिले काट डाला न गया, और उसने घोर अन्धकार को मेरे साम्हने से न छिपाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 क्योंकि मैं चारों और अन्धकार से घिरा हुआ हूँ; गहन अन्धकार ने मेरे मुख को ढक लिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 क्योंकि मैं अंधकार से घिरा हुआ हूँ, और घोर अंधकार ने मेरे मुँह को ढाँप लिया है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 क्योंकि मैं अंधकार से घिरा हुआ हूँ, और घोर अंधकार ने मेरे मुँह को ढाँप लिया है। अध्याय देखें |