Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 22:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 प्रभु आकाश में गरजने लगा, सर्वोच्‍च परमेश्‍वर ने नाद किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 यहोवा गगन से गरज! परमेश्वर, अति उच्च, बोला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 स्वर्ग से याहवेह ने गर्जन की, और परम प्रधान ने अपने शब्द सुनाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 22:14
12 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍या तेरा बाहुबल मेरे बराबर है? क्‍या तू मेरे समान गर्जना कर सकता है?


तुम मेरे लिए पुरोहितों का राज्‍य, एक पवित्र राष्‍ट्र बनोगे।” तू ये ही बातें इस्राएलियों से कहना।’


उस दिन प्रभु अपने भक्‍तों को अपनी तेजस्‍वी वाणी सुनाएगा और पृथ्‍वी की ओर नीचे आती हुई अपनी शक्‍तिशाली भुजा के दर्शन कराएगा। वह प्रचण्‍ड क्रोध, भस्‍मकारी ज्‍वाला, मेघों की गड़गड़ाहट, तूफान और ओलों की वर्षा में यह कार्य करेगा।


बाहरी आंगन तक करूबों के पंखों की फड़फड़ाहट सुनाई देने लगी। जैसी आवाज सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के बोलने पर होती है, वैसी ही करूबों के पंखों की फड़ाफड़ाहट थी।


तब स्‍वर्ग में परमेश्‍वर का मन्‍दिर खुल गया और मन्‍दिर में परमेश्‍वर के विधान की मंजूषा दिखाई पड़ी। बिजलियाँ, वाणियाँ एवं मेघगर्जन उत्‍पन्न हुए, भूकम्‍प हुआ और भारी ओला-वृष्‍टि हुई।


आकाश में से नक्षत्रों ने युद्ध किया। उन्‍होंने सीसरा के विरुद्ध अपनी कक्षा में से युद्ध किया।


प्रभु के विरोधी टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे; सर्वोच्‍च प्रभु आकाश से उन पर गरजेगा। वह पृथ्‍वी के सीमांतों तक न्‍याय करेगा; वह अपने राजा को शक्‍ति प्रदान करेगा, और अपने अभिषिक्‍त का सिर ऊंचा उठाएगा।’


शमूएल अग्‍नि-बलि चढ़ा रहा था कि पलिश्‍ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए पास आ गई। तब प्रभु ने उस दिन पलिश्‍तियों के विरुद्ध घोर गर्जन किया और उन्‍हें भयाक्रान्‍त कर दिया। वे उस दिन इस्राएलियों से पूर्णत: पराजित हो गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों