2 शमूएल 22:14 - पवित्र बाइबल14 यहोवा गगन से गरज! परमेश्वर, अति उच्च, बोला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 प्रभु आकाश में गरजने लगा, सर्वोच्च परमेश्वर ने नाद किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 स्वर्ग से याहवेह ने गर्जन की, और परम प्रधान ने अपने शब्द सुनाए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 यहोवा आकाश में से गरजा, और परमप्रधान ने अपनी वाणी सुनाई। अध्याय देखें |
जिस समय शमूएल बलि जला रहा था, पलिश्ती इस्राएल से लड़ने आये। किन्तु यहोवा ने पलिश्तियों के समीप प्रचण्ड गर्जना उत्पन्न की। इसने पलिश्तियों को अस्त व्यस्त कर दिया। गर्जना ने पलिश्तियों को भयभीत कर दिया और वे अस्त व्यस्त हो गये। उनके प्रमुख उन पर नयन्त्रण न रख सके। इस प्रकार पलिश्तियों को इस्राएलियों ने युद्ध में पराजित कर दिया।