Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 14:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र में अबशालोम अपनी सुन्‍दरता के लिए अत्‍यन्‍त प्रसिद्ध था। उसके समान और कोई सुन्‍दर न था। उसमें नख से शिख तक कुछ दोष न था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 अबशालोम की अत्याधिक प्रशंसा उसके सुन्दर रूप के लिये थी। इस्राएल में कोई व्यक्ति इतना सुन्दर नहीं था जितना अबशालोम। अबशालोम के सिर से पैर तक कोई दोष नहीं था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन उस में नख से सिख तक कुछ दोष न था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन् उस में नख से सिख तक कुछ दोष न था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 सारे इस्राएल में सुंदरता में ऐसा कोई भी न था जो अबशालोम के समान प्रशंसनीय हो. सिर से लेकर पैरों तक उसमें कहीं भी कोई दोष न था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन् उसमें नख से सिख तक कुछ दोष न था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 14:25
11 क्रॉस रेफरेंस  

उसके पिता ने जीवन-भर उसके कार्यों में हस्‍तक्षेप नहीं किया था। पिता ने यह भी नहीं पूछा था, ‘तू ऐसा कार्य क्‍यों करता है?’ वह बहुत सुन्‍दर भी था। अबशालोम के बाद उसका जन्‍म हुआ था।


अत: शैतान प्रभु के दरबार से निकलकर चला गया। शैतान ने अय्‍यूब को सिर से पैर तक घिनौने फोड़ों से भर दिया।


आकर्षण में धोखा हो सकता है, और शरीर की सुन्‍दरता भी निस्‍सार है; किन्‍तु जो स्‍त्री प्रभु का भय मानती है वह प्रशंसा के योग्‍य है।


सिर से पैर तक, तुममें स्‍वास्‍थ्‍य का चिह्‍न नहीं रहा, केवल घाव, चोट और सड़े हुए जख्‍म! उनका न मवाद पोंछा गया, न उनपर पट्टी बांधी गई, और न तेल लगाकर उन्‍हें ठण्‍डा ही किया गया।


पुरुषों की कमर में फेंटा बन्‍धा था। उनके सिर पर पगड़ी थी, जिसका छोर लहलहा रहा था। वे सब पुरुष उच्‍चाधिकारी दिखाई दे रहे थे। ये चित्र बेबीलोन के रहनेवालों के थे, जिनकी मातृभूमि कसदी देश है।


वे जवान होने चाहिए तथा उनमें किसी प्रकार का शारीरिक दोष न हो। वे देखने में सुन्‍दर हों और सब प्रकार से बुद्धिमान हों। वे ज्ञान से परिपूर्ण और विद्वान हों। वे राजभवन में सेवा करने के योग्‍य हों। जब वे बेबीलोन में आ जायें तब उन्‍हें कसदी कौम का साहित्‍य और भाषा सिखाना।’ मुख्‍य खोजा अशपनज ने राजा नबूकदनेस्‍सर के आदेश का पालन किया।


“ढोंगी शास्‍त्रियो और फरीसियो! धिक्‍कार है तुम्‍हें! तुम पुती हुई कबरों के सदृश हो, जो बाहर से तो सुन्‍दर दीख पड़ती हैं, किन्‍तु भीतर से मुरदों की हड्डियों और हर तरह की गन्‍दगी से भरी हुई हैं।


क्‍योंकि वह एक ऐसी कलीसिया अपने सामने उपस्‍थित करना चाहते थे जो महिमामय हो, जिस में न दाग हो, न झुर्री और न कोई दूसरा दोष, वरन् जो पवित्र और निष्‍कलंक हो।


प्रभु तेरे पैर के तलवे से सिर की चोटी तक, घुटनों और पैरों में कष्‍टदायक फोड़ों से तुझको पीड़ित करेगा, जिनसे तू स्‍वस्‍थ नहीं हो सकेगा।


परन्‍तु प्रभु ने शमूएल से कहा, ‘तू उसके बाहरी रूप-रंग और ऊंचे कद पर ध्‍यान मत दे। मैंने उसे अस्‍वीकार किया है। जिस दृष्‍टि से मनुष्‍य देखता है, उस दृष्‍टि से मैं नहीं देखता। मनुष्‍य व्यक्‍ति के बाहरी रूप-रंग को देखता है, पर मैं उसके हृदय को देखता हूँ।’


कीश का एक पुत्र था। उसका नाम शाऊल था। वह सुन्‍दर और जवान था। समस्‍त इस्राएली समाज में उससे अधिक सुन्‍दर पुरुष कोई नहीं था। वह इतना लम्‍बा था कि दूसरे लोग उसके कन्‍धे तक ही पहुँचते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों