2 शमूएल 14:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन् उस में नख से सिख तक कुछ दोष न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 अबशालोम की अत्याधिक प्रशंसा उसके सुन्दर रूप के लिये थी। इस्राएल में कोई व्यक्ति इतना सुन्दर नहीं था जितना अबशालोम। अबशालोम के सिर से पैर तक कोई दोष नहीं था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन उस में नख से सिख तक कुछ दोष न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 समस्त इस्राएली राष्ट्र में अबशालोम अपनी सुन्दरता के लिए अत्यन्त प्रसिद्ध था। उसके समान और कोई सुन्दर न था। उसमें नख से शिख तक कुछ दोष न था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 सारे इस्राएल में सुंदरता में ऐसा कोई भी न था जो अबशालोम के समान प्रशंसनीय हो. सिर से लेकर पैरों तक उसमें कहीं भी कोई दोष न था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 समस्त इस्राएल में सुन्दरता के कारण बहुत प्रशंसा योग्य अबशालोम के तुल्य और कोई न था; वरन् उसमें नख से सिख तक कुछ दोष न था। अध्याय देखें |