Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 14:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 तत्‍पश्‍चात् योआब तैयार हुआ। वह गशूर नगर को गया, और वहाँ से अबशालोम को यरूशलेम नगर में ले आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 तब योआब उठा और गशूर गया तथा अबशालोम को यरूशलेम लाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 और योआब उठ कर गशूर को गया, और अबशालोम को यरूशलेम ले आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 अत: योआब उठकर गशूर को गया, और अबशालोम को यरूशलेम ले आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 तब योआब गेशूर के लिए चले गए और अबशालोम को येरूशलेम ले आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 अतः योआब उठकर गशूर को गया, और अबशालोम को यरूशलेम ले आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 14:23
4 क्रॉस रेफरेंस  

योआब भूमि पर मुँह के बल गिरा। उसने राजा का अभिवादन किया। उसे धन्‍य! धन्‍य! कहा। योआब ने कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी, महाराज! आज आपके सेवक को ज्ञात हुआ कि मैंने आपकी कृपा-दृष्‍टि प्राप्‍त की है। महाराज ने अपने सेवक की विनती स्‍वीकार की।’


दूसरा पुत्र किलआब था, जो कर्मेल के नाबाल की विधवा अबीगइल से उत्‍पन्न हुआ था। तीसरा पुत्र अबशालोम था, जो गशूर नगर के राजा तलमय की पुत्री माकाह से उत्‍पन्न हुआ था।


मनश्‍शे के पुत्र याईर ने अर्गोब का समस्‍त क्षेत्र, अर्थात् गशूरी और मआकाती राज्‍यों की सीमा तक बाशान देश लिया था और अपने नाम पर इन गांवों का नाम हब्‍बोत-याईर रखा, जैसा आज तक है।)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों